अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी यात्रियों से भरी बस, एक दर्जन यात्री घायल

अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी यात्रियों से भरी बस, एक दर्जन यात्री घायल

A bus full of passengers lost control and overturned in a pit, a dozen passengers injured

ब्रजेश राठौर

पंजवारा / बांका

पंजवारा थाना क्षेत्र के निझरी गांव के समीप मंगलवार दोपहर भागलपुर से गोड्डा जा रही यात्री बस मोड़ के समीप अचानक सामने से ऑटो आ जाने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

अचानक बस के पलट जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पंजवारा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बस का शीश तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला।

घटना में करीब दर्जन भर यात्री को चोटें आईं। घायलों को इलाज हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया गया।

जहाँ अस्पताल के चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वहीं गंभीर रुप से घायल एक महिला को परिजन गोड्डा ले गए।

घायलों में पंजवारा थाना क्षेत्र के दुबराजपुर की आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी,झारखंड के गोड्डा जिला के सिमरातरी की मंजू मोमात,पथरा अमरपुर की फूलकुमारी देवी,मीना देवी,मुचहरा की रेखा देवी , मनखुश कुमार, गोड्डा के रिंकू देवी एवं मंटू लैया के रूप में हुई है।

जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि भागलपुर की ओर से आ रही बस क्षेत्र के निझरी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है। जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है एवं दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?