कृषि मंत्री ने मोटर पंप का फीता काटकर किया उद्घाटन
कृषि मंत्री ने मोटर पंप का फीता काटकर किया उद्घाटन
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने रविवार शाम करीब 6:00 नोनीहाट के धोबे नदी तट के पास बने पुरानाबाजार पानी टंकी में 8 लाख 18 हज़ार की लागत से लगे 15 एच पी मोटर पंप का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
श्री पत्रलेख ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रघुबर सरकार ने पेंशन बंद कर दिया था हमने उसे पुन बहाल कराया। गरीबों के लिए हेमन्त सरकार तीन कमरे का आवास बहुत जल्द देने के लिए कार्य में लगी हुई है।
यह काम जल्दी आपके दरवाजे पर होने जा रहा है। गांव के विकास के लिए सरकार गंभीर पुवर्क विचार कर रही है। किसी की दुख सुख में बादल भैया आपके साथ होता है। इन सब बातों के साथ आप यह भी याद कीजिए कि कोई दुख होता है किसी को इलाज की जरूरत पड़ती है हमें कहीं भी ऐसा लगता है तो हम नहीं तो हमारी टीम आपके द्वार पहुचकर आपके कंधे से कंधे मिलाकर आपके साथ चलने को तैयार रहती है।
इन सब चीजों को आप हो सके तो नजर अंदाज नही कर सकते। बादल भैया आपका भाई था बादल भैया आपका भाई है शिकायत जरूर होती है।लेकिन शिकायत अपनों से होती है किसी गैर से नहीं होती है।
जब कोई मेरा शिकायत करता है तो मैं मानता हूं कि वह मेरा शुभचिंतक है मेरे लिए सोचता है। हमें सुधार करने का मौका दिया है आने वाले दिनों में नोनीहाट नोनीगांव उनके आसपास के गाँव के लोगो पानी की समस्या हो रही है। उसका निजाद दिलाने को लेकर हम कार्य करने जा रहे हैं, आप समय दीजिएगा भरोसा रखिये, बादल भैया पर विश्वास है बादल भैया पर विश्वास करेंगे।
पानी पंप लगने से लोगो खुश होकर श्री पत्रलेख को आशीर्वाद दिया। नोनीहाट मुखिया संगीता देवी ने नोनीहाट में बढ़ते पानी की किल्लत दिखाते श्री पत्रलेख को ज्ञापन सोपा उसमें पत्रलेख ने आश्वासन दिया की यथा शीघ्र काम कराने का प्रयाश किया जाएगा।
आज विश्वकर्मा पूजा का समय है सब जगह पूजा का माहौल है हमें पूजा में जाना है बच्चों एक बार फिर से प्रेम से बोलो विश्वकर्मा भगवान की जय का जयकारा लगवाया। मौके पर नोनीहाट मुखिया संगीता देवी, मनोज दास, सौरभ कुमार, अनुज कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, तपन कुमार, बबलू राय, आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट