मुख्यमंत्री शार्थी योजना के तहत 3 महीना का प्रशिक्षण देने को लेकर नोनीहाट में पंचायत भवन में लगा शिविर

मुख्यमंत्री शार्थी योजना के तहत 3 महीना का प्रशिक्षण देने को लेकर नोनीहाट में पंचायत भवन में लगा शिविर

दुमका।

मुख्यमंत्री शार्थी योजना के तहत 3 महीना का प्रशिक्षण देने को लेकर जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत भवन में  शिविर लगाया गया। इस शिविर में आए हुए मोबिलाइज पार्टनर आदर्श कुमार ने बताया कि यह निशुल्क प्रशिक्षण है।

इसमें 18 से 35 वर्ष तक की उम्र वाले का ही एडमिशन हो सकता है। जिसमे आधार कार्ड पासपोर्ट साइज कलर फोटो बैंक पासबुक छाया प्रतीक शिक्षक प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो शिविर में भोजन एवं आवास यूनिफॉर्म बैंक कॉपी किताब प्रतिक्षण के उपरांत निश्चित रोजगार का अवसर क्लास पहचान पत्र अनुभवी प्रशिक्षण जिसमें सोलर टेक्नीशियन असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक कंस्ट्रक्शन फीचर होल्डर लड़की के लिए नर्सिंग और सिलाई मशीन ऑपरेटर का निशुल्क प्रशिक्षण रांची में दिया जाएगा।

शिविर में कुल 41 व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त किया गया जिसमें सोलर टेक्नीशियन 3, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन 18, नर्स 17 सिलाई मशीन ऑपरेटर 3 फार्म जमा हुआ प्रतिक्षण का जगह मेगा स्टील सेंटर, कंचन पेट्रोल पंप, लक्ष्मी नगर, दलाल दलादली चौक, रिंग रोड रांची 835303 ।

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?