Godda News:राष्ट्रीय विभूति मंच ने उठाया मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के इलाज का बीड़ा
राष्ट्रीय विभूति मंच ने उठाया मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के इलाज का बीड़ा
गोड्डा
सेवा के कई रूप हैं और इसी क्रम में राष्ट्रीय विभूति मंच ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।
गुरुवार को राष्ट्रीय विभूति मंच के सचिव राजेश झा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त जिशान कमर से जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उचित इलाज का प्रबंध कराने का आग्रह किया।
Also Read _Godda News:जिला झामुमो ने धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री का 48 वाँ जन्मदिवस
जिस पर उपायुक्त ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों में उपेंद्र पंडित, पवन पंडित, अल्ताफ आदि के नाम शामिल है।
बताते चलें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार एक अरब लोग मानसिक रोग के शिकार है। जिसमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
भारत की बात की जाए तो यहां इसकी संख्या तकरीबन 5 करोड़ से अधिक है।
Also Read _Jharkhand News:आदिवासियों को हक और अधिकार के लिए सजग रहने की जरूरत- झामुमो
ऐसे में राष्ट्रीय विभूति मंच के सचिव श्री झा ने तमाम स्वयं सेवी संगठनों, बुद्धिजीवियों, सिविल सोसाइटी, वार्ड पार्षद, मुखिया एवं जागरूक लोगों से सहयोग की अपील की है।
राष्ट्रीय विभूति मंच का मानना है कि उपायुक्त ने जिस संजीदगी से इस मामले को लिया है, वह काबिले तारीफ है।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा माहौल में ऐसे चिन्हित रोगियों का इलाज मानसिक आरोग्य चिकित्सालय, रांची में करने की बात कही है लेकिन आमलोगों का सहयोग भी अपेक्षित है।