RANCHI NEWS:जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के अथक प्रयास से बरबिंदिया पुल स्वीकृत

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के अथक प्रयास से बरबिंदिया पुल स्वीकृत

लगभग 300 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन बरबिंदिया पुल

मुख्यमंत्री ने विधायक इरफान अंसारी को बुला कर की घोषणा

पूरे झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा पुल देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद-इरफान अंसारी

 

रांची

जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले।

 मौके पर मुख्यमंत्री ने विधायक को बताया की आपका बरबिंदिया पुल उन्होंने पास कर दिया है और बहुत जल्द इसका शिलान्यास करूंगा।जामताड़ा वासियों के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी सौगात होगी।बरबिंदिया पुल का निर्माण लगभग 300 करोड़ की लागत से होगा।

मौके पर विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत को धन्यवाद दिया और कहा कि आप के नेतृत्व में आज पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है। आप जो कहते हैं वह करते हैं। जो काम पूर्व की रघुवर सरकार ने नहीं किया वह आपने कर दिखाया जिसके लिए आप हृदय से बधाई के पात्र हैं। पूरे राज्य में अब तक का यह सबसे बड़ा पुल होगा जिसका शिलान्यास आपके हाथों से होगा।

Also Read _Banka news:वाहन जाँच टीम ने वसूला तीन हजार रुपये का जुर्माना

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रैंड वेलकम होगा । सजे हाथी पर बिठाकर दर्जनों हाथियों के झुंड के साथ शिलान्यास स्थल पहुंचेंगे। समस्त जामताड़ा वासी उस ऐतिहासिक पल के इंतजार में है, जब आप जामताड़ा आएंगे और पुल का विधिवत शिलान्यास करेंगे।

 जामताड़ा विधायक ने बताया कि बराकर नदी पर बरबिंदिया पुल को लेकर वे काफी लंबे समय से प्रयासरत थे। पूर्व की रघुवर सरकार से ही वह लगातार सरकार पर दबाव बनाते आ रहे हैं परंतु सरकार की उदासीनता और घोर आदिवासी विरोधी होने के कारण पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका था। परंतु अब झारखंड में हमारी हेमंत सोरेन की सरकार है जिसने इतनी बड़ी सौगात जामताड़ा वासियों को दी।नाव दुर्घटना में हमारे 14 लोग मारे गए थे। पुल के निर्माण होने से उन लोगों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Also Read _Godda News:पथरगामा मे मोबाइल चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 विधायक ने कहा की इस पुल के बन जाने से जामताड़ा और निरसा धनबाद और देवघर की दूरी काफी कम हो जाएगी और हमारे श्रद्धालु को भी पुल का खासा लाभ मिलेगा। हमारे किसान, व्यवसाई और छात्र छात्राओं को इस पुल का खासा लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?