Dumka News:13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी, रांची को रवाना
13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी, रांची को रवाना
दुमका।
रांची में आयोजित दो दिवासीय 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में दुमका जिला से 6 छात्रों को चुना गया है। जिनमे विजेंद्र प्रसाद राय, संजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, आर्यन सिंह, रौनक सिंह, और रीत सिंह का नाम है।
जिन्हे 7 जुलाई को दुमका सरकारी बस स्टैंड तरणताल से रवाना किया गया है।
ये सभी खिलाड़ी रांची के वीर बुधु भगत एक्वाटेक स्टेडियम होने वाले 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेंगे, जो 08.07.2023 और 09.07.2023 को आयोजित होगी।
Also Read:Banka News:वाहन जाँच टीम ने वसूला तीन हजार रुपये का जुर्माना
बता दें कि विजेंद्र प्रसाद राय, संजय कुमार सिंह, और अजय कुमार सिंह 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में शामिल हैं, जबकि आर्यन सिंह और रौनक सिंह 13 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में खेल रहे हैं। रीत सिंह 11 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं।
ये खिलाड़ी विभिन्न उम्र समूहों में तैराकी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका प्राप्त करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उनके द्वारा प्रदर्शन किए गए योगदान और मेहनत ने उन्हें इस स्तर की प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने का अवसर दिया है।
दुमका के लिए यह गर्व है कि कि बात है जिला से ये खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं ,दुमका जिला से दूसरी बार राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में प्रतिभावान खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
Also Read:DMK News: नोनीहाट सुखजोरा मे भक्तों की उमड़ी भीड़
वोहीं इस अवसर पर जिला खेल पधाधिकारी तूफ़ाँ कुमार पोद्दार ने कहा कि बारह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए इसी स्विमिंग पूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर जिला खेल कुद संघ के सचिव श्री उमाशंकर चौबे ने कहा की अगर राज्य स्तर पर इनमे से कोई भी खिलाडी पदक लेकर आते है तो उन्हे जिला खेलखुद संघ द्वारा समानित किया जायेगा।
साथ ही दुमका जिला स्विमिंग एसोशिएशन के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Also Read:Banka News:भूमि विवादों के निपटारे को लेकर आयोजित जनता दरबार मे तीन मामले हुए निष्पादित
मौके पर दुमका जिला स्विमिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संदीप कुमार साह ,सचिव श्री सुमन कुमार, उपसचिव श्री ज्ञान प्रकाश ठाकुर, कोषाध्यक्ष कुमार नवनीत, माननीय सदस्य श्री अमित कुमार एवं मो० मोईम अंसारी, टीम मैनेजर श्री ओंकार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनायें देकर रवाना किया।