DMK News: नोनीहाट  सुखजोरा मे भक्तों की उमड़ी भीड़

नोनीहाट  सुखजोरा मे भक्तों की उमड़ी भीड़

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट सुखजोरा नाथबाबा के वार्षिक महोत्सव में पूजन के लिए  बीते शुक्रवार के दिन सुबह 3:00 बजे से भक्त दर्शन पूजन कर अपने हाजिरी और कुशल मंगल की कामना किया।

इसे भी पढ़ें _Banka News:चीर नदी पर बना डायवर्सन टूटा,गोड्डा से संपर्क भंग

आद्रा नक्षत्र के आरंभ से समाप्ति अवधि तक पूजन उपरांत के अगले दिन आयोजन मेले में संथाल परगना समेत बिहार बंगाल प्रांतों से पैदल एवं बाइक, छोटी गाड़ी, बड़ी वाहनों से श्रद्धालु पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा है।

दोपहर के बाद आदिवासियों का झुंड उमड़ने पर मेला परवान चढ़ा। देर शाम तक श्रद्धालु ने जमकर आम की खरीदारी किया और मेला का आनंद उठाया। उसके उपरांत अज्ञात धातु से निर्मित नागबाबा विग्रह पूजन के दिन पहले हाफ तक मंदिर में तथा सेकंड हाफ तक नाग मंडप में श्रद्धालुओं का दर्शन के पूजन के लिए लाया गया।

श्रद्धालु ने फूल बेलपत्र जनेऊ धनपुरा से भूरा डलिया को अर्पित किया। नाग बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वाले सभी बिरादरी के भी लोग शामिल हुए। मनोवांछित फल प्राप्ति पर बड़ी संख्या में बकरा बलि भक्तों द्वारा कराए गए। एक ओर मेला में शांति सुरक्षा को लेकर आयोजक सक्रिय थे वही पुलिस बल तैनात थे।

श्रद्धालु के वाहन को सुरक्षित रखने के लिए व्यापक व्यवस्था बनाई गई थी ,बताते चलें कि मेला क्षेत्र में साल दर साल पीढ़ी दर पीढ़ी श्रद्धालु की आस्था बढ़ती जा रही है। सुखजोरा नाग बाबा धाम विशेष सौगात आम का है जहां आम की बिक्री जमकर होती है। उल्लेखनीय है कि सुगजोरा नागबाबा के प्रति वर्ष पूजन 22 जून से आरंभ होकर 7 जुलाई तक चलती है।

7 जुलाई को विशालकाय मेला लग कर समाप्त हो जाती है।

नाथ बाबा पूजन समारोह आयोजन राजेंद्र मांझी, रामजीवन मांझी, उपेंद्र मांझी, जयप्रकाश मांझी, अनेको कार्यकर्ता ने मेला को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाया।

समाचार आज तक नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?