Banka News:साइबर ठगी मामले में केस दर्ज

साइबर ठगी मामले में केस दर्ज

ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका

बीते दिनों थाना क्षेत्र के बैदाचक गांव के एक युवती के साथ ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हुए 73 हजार रुपये के ठगी के मामले में युवती के लिखित शिकायत पर पंजवारा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

ठगी का शिकार हुई बैदाचक निवासी श्रीलाल कापरी की पुत्री ममता कुमारी के अनुसार उसने लाइम रोडलाइन नाम की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कपड़ा मंगवाया था एवं पसंद नहीं आने पर उसको रिटर्न कर दिया था।

जिसके बाद उसे एक कॉल आया जिसमें उसे कपड़े के पैसे रिफंड करने की बात कही गई एवं युवती के व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा गया जिस पर क्लिक करते ही एक ऑनलाइन फॉर्म भरवाया गया।

इसके बाद उसके मोबाइल पेमेंट एप ‘फोन पे’ के जरिये उसके बैंक खाते में मौजूद करीब 73 हजार रुपये साइबर ठगों के द्वारा ट्रांसफर कर लिए गए। पूरे मामले पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि क्षेत्र के बैदाचक गांव से साइबर ठगी का एक मामला आया है।

जिसपर केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?