Dumka News:स्ट्रीट लाइट सालों से बंद, राहगीरों को हो रही है परेशानी
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग के समीप पटराबांध से बासुकीनाथ मोड़ सजना तक हाईवे किनारे लगे स्ट्रीट लाइट सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
इसे भी पढ़ें _Godda News:हज यात्रियों का प्रशिक्षण सह टीकाकरण शिविर 13 को
इसके कारण यात्रियों को बासुकिनाथ दुमका की ओर से लंबे सफर तय करके जाना पड़ता है। मालूम हो कि हाईवे पर लगे स्ट्रीट लाइट विगत 2 वर्षों से बंद पड़ा है। स्ट्रीट लाइट बंद रहने से स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर आवागमन करने वालो राहगीरों को भी आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है।
लोगों को तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात तो दूर जो व्यवस्था दी गई है उसका सही से उपयोग नहीं हो पा रहा है।इस विषय पर लोगो के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से इस संबंध में लिखित शिकायत भी की परंतु इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें _Godda News:हज यात्रियों का प्रशिक्षण सह टीकाकरण शिविर 13 को
हाईवे किनारे लगे स्टेट लाइट नहीं जलने के कारण सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस विषय पर नोनीहाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वीणा देवी ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत कई बार जिला के उच्च अधिकारियों के पास की गई लेकिन,शिकायत के बाद जिला से जांच की टीम को भेज कर जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर किया जाता है।
स्ट्रीट लाइट बंद रहने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सड़क मैं आवागमन करने वाले राहगीर अंधेरे में सफर करने पर मजबूर है।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट