Banka News:ऐजिस एकेडमी ट्रस्ट संगठन की बैठक हुई आयोजित
ऐजिस एकेडमी ट्रस्ट संगठन की बैठक हुई आयोजित
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
धोरैया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महुआ कचराती में रविवार को ऐजिस एकेडमी ट्रस्ट संगठन की बैठक अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इसे भी पढ़ें _Banka News:40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
बैठक में संगठन के कई अधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। इस दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा किया गया।
जिसमें कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की गठन, संगठन की जागरूकता अभियान एवं नए सदस्यों का परिचय एवं योगदान, ग्रीष्मकालीन के दौरान प्रत्येक उत्क्रमित एवं उच्च विद्यालयों में पांच दिवसीय योगा एवं आत्म सुरक्षा हेतु मार्शल आर्ट कराटे का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना एवं कौशल विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तर तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाना प्रमुख रहा।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:हज कमेटी के चेयरमैन सह जामताड़ा विधायक ने पैतृक आवास में ईद उल फितर की नमाज अदा की
इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष अभिकांत गोस्वामी, सचिव भास्कर गिरि, उप सचिव रंजन कुमार झा ,कोषाध्यक्ष रविकांत गोस्वामी, राष्ट्रीय समन्वयक रूद्र अभि सिंह, जनसंपर्क अधिकारी गौतम कुमार सिंह, कार्यकारी सदस्य रमेश गोस्वामी एवं सदस्य नरेंद्र कुमार मड़ैया, बिट्टू कुमार साह, आशीष कुमार गुप्ता एवं कई ग्रामीण मौजूद रहे।