Godda News:ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जप्त
ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जप्त
गोड्डा
महागामा थाना पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल और काले रंग के स्कॉर्पियो के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड के देवघर में दिल्ली पुलिस टीम पर हमला, साइबर अपराधी को छुड़ा ले गए ग्रामीण
बुधवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के ग्राम महुवारा के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें _Banka News:शॉर्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान, अब तक नहीं हो पाई है आग पर काबू
जहां केंचुआ चौक की ओर से एक काले रंग की स्कार्पियो नंबर बीआर- 10 पीबी- 9999 के चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को काफी तेजी से चला कर भागने लगा, जिसे गश्ती वाहन से पीछा कर फिरोजपुर गांव के पास रोका गया।
गाड़ी रुकते ही चालक एवं उस पर सवार दो अन्य व्यक्ति गाड़ी से निकलकर तेजी से भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:वादों की सरकार ने राज्य को खोखला किया
पकड़े गए तीनों व्यक्ति की तलाशी लेने के बाद स्कार्पियो चालक समीर सिंह उर्फ सनी की बाईं तरफ कमर से एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया। पिस्टल एवं काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों में समीर सिंह उर्फ सन्नी, उम्र 26 वर्ष, पिता- द्वारिकाधीश सिंह, पुराना बुढ़ानाथ रोड, खलीफाबाग, थाना कोतवाली, जिला-भागलपुर, बिहार अनिमेष कुमार वर्मा उर्फ जॉनसन, उम्र 20 वर्ष, पिता- स्वर्गीय अजीत कुमार वर्मा, मुंदीचक, थाना -तिलकामांझी, भागलपुर, बिहार, अमन सिंह उर्फ बिट्टू, उम्र 26 वर्ष, पिता -स्वर्गीय सतीश सिंह उर्फ सत्यव्रत सिन्हा, खलीफाबाग, थाना- कोतवाली, भागलपुर, बिहार का रहने वाला है। छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक बुद्धेश्वर उराव सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।