Jharkhand News:हेमलाल की वापसी से जेएमएम की ही मुश्किल बढ़ेंगी – विधायक लोबिन हेंब्रम

हेमलाल की वापसी से जेएमएम की ही मुश्किल बढ़ेंगी – विधायक लोबिन हेंब्रम

राज्य स्तर पर बनाई जा रही है आंदोलन की रणनीति

रांची

जल जंगल और जमीन से जुड़े बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम की तल्ख टिप्पणी हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ी करती रही है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड के 40 लाख किसानों को हर रोज तीन बार मिलेगा मौसम का अलर्ट, सभी पंचायत में लगेगी रेनगेज मशीन

 विधानसभा के अंदर हो या फिर बाहर वे सरकार की कार्यशैली पर सीधा वार करने से नहीं चूकते। भले ही वे बोरियो से जेएमएम के ही विधायक हैं लेकिन सरकार के विरुद्ध गलत नीतियों पर बोलने से नहीं चूकते। 

 

 हाल ही में हेमलाल मुर्मू की घर वापसी की बात पर विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि हेमलाल मुर्मू का पुराना घर तो कम्युनिस्ट पार्टी रहा है उन्हें उस पार्टी में वापसी करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गुरुजी ने हेमलाल मुर्मू को पार्टी में लाया विधायक, सांसद, मंत्री बनाया लेकिन उन्होंने गुरु जी को भी धोखा दिया और भाजपा में जा मिला।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड के जिलों के लिए हीटवेव एडवाइजरी

और अब भाजपा से फिर जेएमएम वापसी से उनकी परेशानी नहीं बल्कि जेएमएम की मुश्किल बढ़ेगी क्योंकि हेमलाल मुर्मू बिना पेंदा के लोटा है।

विधायक श्री लोबिन हेंब्रम ने कहा कि चुनाव के समय जो वादा किया गया था उसमें से एक भी पूरा नहीं किया गया है। रोजगार के अभाव में युवा पलायन कर रहे हैं लेकिन अभी तक यह सरकार ना तो रोजगार नीति बना पाई है और ना ही स्थानीय नीति।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:पुत्र ने अपनी सौतेली मां की चापड़ से मारकर की हत्या

झारखंड के निवासियों के अधिकार का हनन हो रहा है और सरकार पेसा एक्ट लागू नहीं कर पा रही है।

उन्होंने कहा कि रणनीति बनाई जा रही है और जल्द ही राज्य स्तर पर आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?