Banka News:पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद
पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
झारखंड के गोड्डा को भागलपुर एवं बांका से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर पंजवारा में चीर नदी में उच्चस्तरीय पुल के निर्माण को लेकर कार्य तेज हो गया है ।
इसे भी पढ़ें _Banka News:पंजवारा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,खटनई टीम बनी विजेता
इसके मद्देनजर पंजवारा में पुल के दोनों तरफ बैरियर लगा दिया गया है।
वही बैरियर लगाने के बाद इस मुख्य मार्ग से यात्री बस, मालवाहक वाहन सहित अन्य बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद हो गया है।
पुल निर्माण की अवधि में डायवर्सन से छोटी वाहनों का आवागमन हो सकेगा।
वही बड़ी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।बड़ी वाहनें बदलकर रास्ता बदलकर अन्य जिले से जुड़ने वाली अन्य मुख्य मार्गों से गुजरेगी।
इसे भी पढ़ें _Banka News:अगलगी में लाखों का सामान जलकर खाक
जल्द ही पुराने पुल को तोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा।