सार्वजनिक कार्यालयों में प्रतिदिन मेडिकेटेड पोछा लगवाया जाए -कोरोना वायरस को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय:मुजाहिदुल

सार्वजनिक कार्यालयों में प्रतिदिन मेडिकेटेड पोछा लगवाया जाए
-कोरोना वायरस को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय:मुजाहिदुल
गोड्डा
झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के प्रदेश कार्यालय सचिव सह गोड्डा जिला मंत्री मुजाहिदुल इस्लाम ने राज्य में पांव पसार रहे कोरोना वायरस पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए सभी को सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह विदेशी वायरस अपने देश में महामारी का रूप ले रहा है, जो चिंता का विषय है। ऐसी परिस्थिति में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे एहतियाती कदम सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 14 अप्रैल तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम एवं भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से रोक लगाई गई है। एहतियात के तौर पर स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं , जो सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि कर्मी और उनके परिवार भी कोरोना वायरस से डरे और सहमे हुए हैं। कार्यालय में भी काफी भीड़ होती है और संभव है कि संक्रमित व्यक्ति कार्यालय आ सकते है। कार्यालय में साफ सफाई, सेनोटाइज़र , फर्श पर पोछा लगाने आदि की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक कार्यालय में प्रतिदिन फर्श पर मेडिकेटिड पोछा लगवाया जाए, साफ-सफाई करवाई जाए तथा सेनोटाइज़र आदि की व्यवस्था कराई जाए। जो कर्मी बीमार हैं, उन्हें निरोधात्मक अवकाश में भेजा जाए ताकि संक्रमण से बचा जा सके तथा इसको फैलने से रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?