Science:ISRO को मिली ये कामयाबी, चंद्रयान तीन को लेकर हलचल तेज

ISRO को मिली ये कामयाबी, चंद्रयान तीन को लेकर हलचल तेज

चेन्नई (आईएएनएस)

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह चंद्रयान-3, जो चंद्रमा अंतरिक्ष यान है, की जांच के लिए परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

इससे पहले की इसे प्रक्षेपण किया जाए, उसे उन कठोर कंपन और ध्वनिक वातावरण से निपटना होगा जो इसके दौरान उत्पन्न होते हैं।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:भाजपा व नरेन्द मोदी ने लॉन्च किए ‘अदानी को बचने के 101 नुस्खे’ नामक पुस्तक: गौरव वल्लभ

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि परीक्षण मार्च 2023 के पहले सप्ताह में बेंगलुरु के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में स्थित परीक्षण सुविधाओं पर किए गए थे।

ये परीक्षण किसी भी अंतरिक्ष यान के लिए योग्यता और स्वीकृति प्रक्रिया का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। ये परीक्षण विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण थे, इस तथ्य पर विचार करते हुए कि चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान तीन मॉड्यूलों का एक संयोजन हैं, जिसमें प्रणोदन मॉड्यूल, लैंडर मॉड्यूल और रोवर मॉड्यूल शामिल है।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:बेरहम टीटीई की लापरवाही से ट्रेन में युवक की मौत,

इसरो ने कहा कि एकीकृत अंतरिक्ष यान पर किए गए कंपन और ध्वनिक परीक्षणों ने लॉन्च पर्यावरण में संरचनात्मक अखंडता और उत्तरजीविता पर पर्याप्त विश्वास प्रदान किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?