Jharkhand News:बेरहम टीटीई की लापरवाही से ट्रेन में युवक की मौत,

बेरहम टीटीई की लापरवाही से ट्रेन में युवक की मौत,

रांची।

मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर स्टेशन में हड़कंप मच गया जब एक यात्री का शव साउथ बिहार एक्सप्रेस से उतारा गया। दरअसल, इस यात्री की मौत ट्रेन में ही हो गई थी। शव की पहचान 38 वर्षीय पपलू दास के रूप में की गई।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:बेहतर शिक्षाविद बनने के लिए शोध की भट्ठी में तपना जरूरी : डॉ विनोद 

जानकारी के मुताबिक, पपलू इस ट्रेन में यात्रा कर रहा था तो अचानक झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन के पास उसकी तबीयत बिगड़ गई।

इस पर सह यात्रियों ने ट्रेन के टीटीई को इसकी सूचना दी और चिकित्सा सुविधा की मांग की। टीटीई आया तो पपलू को ऊपर वाले बर्थ में जाकर सो जाने को कह कर चला गया।

 

थोड़ी ही देर बाद पपलू दास बेहोश हो गया। सह यात्रियों के अनुसार, पपलू दास को मिर्गी का दौरा पड़ गया था। लेकिन सूचना देने के बाद न तो पुलिस आई और न ही टीटीई ने चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई।ट्रेन आगे इसी तरह बढ़ती चली गई। 

इसे भी पढ़ें _Banka News:ट्रैक्टर चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बाद में ट्रेन राउरकेला स्टेशन पहुंची. वहां भी यात्रियों ने इसकी शिकायत की लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे ही ट्रेन राउरकेला से चलकर मंगलवार शाम 5 बजकर 17 मिनट पर चक्रधरपुर पहुंच गई। वहां रेलवे अस्पताल के डॉक्टर रश्मि पांडे ने यात्री की जांच की. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

फिर शव को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में ही उतार दिया गया. जीआरपी और आरपीएफ ने शव की जांच पड़ताल के बाद मृतक के पास से एक बैग बरामद किया. बैग से मिले उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान सहरसा निवासी पपलू दास के रूप में की गई. पुलिस उसके परिजनों से संपर्क कर रही है. बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, रेलवे द्वारा बरती गई लापरवाही के खिलाफ यात्रियों ने चक्रधरपुर में खूब हंगामा भी किया।

इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:ईडी ने झारखंड के पूर्व प्रधान सचिव राजीवअरुण एक्का को जांच में शामिल होने के लिए किया तलब

उन्होंने कहा कि समय पर अगर उसे चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई गई होती तो शायद वह बच जाता. यात्रियों ने बताया कि झारसुगुड़ा से लेकर चक्रधरपुर तक (200 किलोमीटर) उन्हें लाश के साथ ही यात्रा करनी पड़ी. यात्री की मौत की खबर जब ऊपर तक पहुंची तो रेल मंडल ने मामले की जांच करने के आदेश दे दिए. इसके अलावा ट्रेन में ड्यूटी में तैनात टीटीई और आरपीएफ से जवाब तलब किया जा रहा है. रेल मंडल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

New Delhi:देश के वरिष्ठ पत्रकार डॉ वेद प्रताप वैदिक का निधन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?