शराब मामले में जप्त वाहनों की नीलामी कराई गई
शराब मामले में जप्त वाहनों की नीलामी कराई गई
बांका (13 मार्च ):– आज डीआरसीसी के सभा भवन में 331 वाहनों की नीलामी हेतु जारी विज्ञापन के आलोक में मद्य निषेध अभियान में जब्त वाहनों की नीलामी समिति के द्वारा की गई ।
इसे भी पढ़ें _Banka News:मारपीट में दो महिला घायल
इस नीलामी में कुल 161 वाहन नीलाम हुए और नीलामी राशि से संभावित राजस्व ₹ एक करोड़ छ लाख एक हजार तीन सौ ग्यारह की प्राप्ति होगी ।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने H3N2 वायरस के कारण होने वाले इन्फ्लूएंजा के लिए स्वास्थ्य सलाह जारी की,
इस नीलामी में कुल नीलाम वाहनों में दोपहिया- 82 तीन पहिया – 18 पहिया- 51 और ट्रक – 10 की नीलामी की गई।
विभागीय निर्देश पर इस बार की नीलामी में जो वाहन स्क्रैप में चिन्हित है उसका दुरुपयोग शराब परिवहन में दुबारा ना हो इसके आलोक में इन सभी वाहनों को नीलामक्रेता स्वयं कटवाने के उपरांत ही प्राप्त कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:शिक्षण क्षेत्र में विकास के लिए सतत शोध आवश्यक : वीसी
नीलामी के समय नीलामी समिति के अध्यक्ष जिला परिवहन पदाधिकारी, सदस्य जिला कोषागार पदाधिकारी, सदस्य अधीक्षक मद्य निषेध बांका और दंडाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमलेंदु कुमार सिंह उपस्थित रहे। नीलामी की वीडियोग्राफी की गई।