Banka News:राज्यपाल ने किया मंदार शिखर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास
राज्यपाल ने किया मंदार शिखर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शुक्रवार को ऐतिहासिक मंदार पर्वत के शिखर स्थित मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का शिलान्यास किया।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:गोड्डा में मयखाना बना महागामा थाना, एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ,पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, विधायक रामनारायण मंडल, विधायक निक्की हेम्ब्रम,विधायक पवन यादव समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। राज्यपाल सुबह करीब दस बजे अद्वैत मिशन ग्राउंड में बनाये गए हेलीपैड पर पहुंचे।
जहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।इसके बाद उन्होंने अद्वैत मिशन परिसर में लगे लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इसे भी पढ़ें _Godda News:पुलिस ने किया नाबालिग लड़की की हत्या का उद्भेदन
एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न उत्पादों तथा पशु पक्षियों के संरक्षण से जुड़े विभिन्न प्रदर्शनियों को बारीकी से देखा। इसके बाद राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मंदार स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने रोपवे के जरिए मंदार शिखर पर पहुंचे जहां वेदज्ञ पंडितों के द्वारा भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया गया।
इसे भी पढ़ें _Godda News:64 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या को लेकर तीन प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार
इसके बाद उन्होंने मधुसूदन मंदिर एवं गुरुधाम का भी भ्रमण किया। अद्वैत मिशन ग्राउंड में कार्यक्रम के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बिहार देव दुर्लभ भूमि है एवं मंदिर के पुनर्निर्माण से केवल मंदिर का ही निर्माण नहीं होता बल्कि राष्ट्र जीवन का भी पुनर्निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी जगतगुरु स्वामी अनंताचार्य जी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अजीत शाश्वत चौबे ने किया। कार्यक्रम को सफलता को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहे।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:आदिवासी समुदाय कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने पर करेगा विरोध
भागलपुर कमिश्नर दयानिधि पांडे भागलपुर रेंज डीआईजी विवेकानंद बांका डीएम अंशुल कुमार एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश सहित जिले के वरीय अधिकारी तैनात रहे। वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।