Jharkhand News:आदिवासी समुदाय कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने पर करेगा विरोध
आदिवासी समुदाय कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने पर विरोध करेगा
राँची।
मोरहाबादी मैदान में आदिवासी समन्वय समिति ने आदिवासी बचाओ महारैली की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य कुरमी समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने की चल रही कोशिशों के खिलाफ विरोध जताना था। इस महारैली में राज्यभर से जनजाति समुदाय के लोग शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News पुलिस जवान ने प्रेमिका के पति की हत्या कर दी, मामला प्रेम प्रसंग का
इस महारैली में 25 सूत्री प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें समुदाय के महानायक रघुनाथ सिंह भूमिज के चुआड़ विद्रोह को लेकर निर्णय लिया गया। इसके अनुसार, भूमिज को कुरमी समुदाय द्वारा रघुनाथ महतो बताने का विरोध होगा।
इस बिल्ली की तरह कुरमी समुदाय एक बहुत ही विशिष्ट वर्ग है जो एसटी सूची में शामिल होने के लिए लड़ रहा है। इस निर्णय से साफ होता है कि भूमिज के चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ सिंह भूमिज एक नेता थे जिन्होंने कुरमी समुदाय के लिए बहुत से उपलब्धियों को हासिल किया था।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:2016 से अटकी संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता: रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
इस निर्णय के विरोध में आदिवासी समुदाय की महारैली एक सशक्त प्रर्दशन किया।
साथ ही आदिवासी जमीन के अवैध हस्तांतरण-घोटाले की जांच सीबीआई से कराने, आदिवासी धार्मिक जमीनों को सुरक्षा देने, सीएनटी एक्ट में थाना क्षेत्र की बाध्यता खत्म करने, पारसनाथ समेत आदिवासियों के सभी धार्मिक स्थल को गैर आदिवासियों के कब्जे से मुक्त कराने की
खाक, कई ट्रेन हुईं लेट बढ़े कोर्ट फीस को वापस लेने की मांग इसके अलावा बढ़ाई गई कोर्ट फीस का निर्णय वापस लेने, गैर आदिवासी से विवाह करने वाली महिलाओं को आदिवासी का दर्जा न देने, पेसा कानून की नियमावली को जल्द लागू करने, समता जजमेंट को पांचवीं अनुसूची क्षेत्रों में लागू करने की भी बात रखी गई. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीनारायण मुंडा ने की।
इसे भी पढ़ें _Dumka News:तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने महिला को मारा टक्कर, मौत
मौके पर पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव, देवकुमार धान, निरंजना हेरेंज, अभय भुटकुवर, कुंदरसी मुंडा, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के अलबीन लकड़ा, कुलदीप तिर्की व विकास तिर्की समेत कई लोग मौजूद थे।
आदिवासियों के अधिकार छीनना चाहते हैं कुरमी प्रेम: आदिवासी जनपरिषद के प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आदिवासियों के जल, जंगल-जमीन, मुखिया सहित अन्य संवैधानिक पदों को कुरमी समुदाय छीनना चाहता है।
इसे भी पढ़ें _Banka News:कार से 440 बोतल शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
कुरमी समुदाय खुद को शिवाजी का वंशज मानता है. वहीं, केंद्रीय सरना समिति के अजय तर्की बोले, कुरमी समाज अपने उत्थान की बात करे. यदि वे एसटी सूची में शामिल होने की बात करेगा तो विरोध होगा.