Godda News: 100 करोड़ की लागत से बनने वाली “शहरी जलापूर्ति योजना” का कार्य 5 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पूरा

 100 करोड़ की लागत से बनने वाली “शहरी जलापूर्ति योजना” का कार्य 5 साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ पूरा

गोड्डा । 2018 में 100 करोड रुपए के लागत से से शुरु की गई  महत्वाकांक्षी शहरी जलापूर्ति योजना जिसे  गोड्डा शहरी क्षेत्र को पेयजल की पूर्ति के लिए  किया गया था परंतु  इस कार्य को 2023 मार्च तक समाप्त नहीं  किया जा सका है।

इसे भी पढ़ें _Godda News:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित लोक अदालत में सात न्यायिक बेंच का गठन

बीच में कोरोना काल के 2 वर्ष भी आए । इस योजना के तहत शहर भर के 11 हज़ार घरों को पेयजल का कनेक्शन देना था । वर्तम स्थिति के अनुसार 6500 घरों को कनेक्शन दिया जा चुका इस मामले को लेकर हाल ही में हुए नगर परिषद बोर्ड बैठक में भी सभी प्रतिनिधि और अधिकारियों ने मुद्दा उठाया था , और जल्द से जल्द कनेक्शन पूर्ण करने की बात कही गई ।

लेकिन 5 वर्षों के लंबे अंतराल में अब तक शहरी जलापूर्ति योजना का कारण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है । हालांकि शहर के तमाम मोहल्लों में पाइपलाइन बिछा दी गई है , और लगभग घर पेयजल का कनेक्शन कर दिया है ।

इसे भी पढ़ें _Banka News:नुक्कड़ नाटक के जरिए हुआ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

पाइप बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य भी 70 प्रतिशत कर लिया गया है । बचे हुए सड़कों को मरम्मत करने की कवायद चल रही है । फिलहाल शहर वासियों को पेयजल मासिक भुगतान के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है ।

लोग पेसोपेस की स्थिति में है कि मासिक भुगतान कब लिया जाएगा , या कितना लिया जाएगा , या नहीं लिया जाएगा । अभी तक लोग मुफ्त का कनेक्शन मानकर इसे लगवा रहे हैं । लोगों को यह तक पता नहीं है कि कनेक्शन लेने के चार्ज लिए जाएंगे या नहीं।

 

इसे पारदर्शी नहीं किया जा रहा है । नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने बताया की जलापूर्ति योजना के टैरिफ की सूचना को सार्वजनिक करने के बात बोर्ड बैठक में की गई थी ।

इसे भी पढ़ें _Banka News:अधिकारियों ने किया निर्माणाधीन थाना भवन स्थल का निरीक्षण

प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 हज़ार लीटर हर माह मुफ्त पानी दिया जाएगा , और उससे ज्यादा होने 7 रुपये प्रति हजार लीटर चार्ज है । इसे रिवाइज कर सार्वजनिक करने के लिए बोर्ड बैठक में निर्देशित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?