Godda News:अज्ञात चोरों ने बोआरीजोर में तार चोरी की कोशिश, 220 केवी हाईटेंशन टावर से तार गिराने से 10 घंटे तक बाधित रही लाइन

अज्ञात चोरों ने बोआरीजोर में तार चोरी की कोशिश, 220 केवी हाईटेंशन टावर से तार गिराने से 10 घंटे तक बाधित रही लाइन

गोड्डा।

बोआरीजोर में बड़ी समस्या उस समय उत्पन्न हुई है जब ललमटिया 33000 केवी मेन लाइन में 220 केवी हाईटेंशन टावर में  अज्ञात चोरों द्वारा तार चोरी करने के नियत से गिरा दिए जाने के कारण बोआरीजोर में 10 घंटे तक लाइन बाधित रही है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें _Godda News:पिछले तबके के लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य– हिमांशु

बुधवार देर रात 8 बजे, बोआरीजोर ललमटिया 33000 केवी मेन लाइन पर लाइट फॉल्ट हो गया। सुबह गश्ती के दौरान पाया गया कि 220 केवी हाईटेंशन तार 33000 केवी के मेल लाइन पर गिरा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी।

इसे भी पढ़ें _Godda News:जिले के सभी प्रखंडों में 26 फरवरी को मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

थाना प्रभारी तपन कुमार पाणिग्रही, एएसआई सुबोध कुमार, एएसआई अखिलेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां लोगों ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा तार चोरी करने के नियत से तार गिराया गया है। टावर संख्या 187 से 191 तक कतार गिरा हुआ था।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:नोनीहाट के पुराना बाजार से हनुमान मंदिर तक: कलश यात्रा”

वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए ग्रामीण मिस्त्री के द्वारा 220 केवी हाईटेंशन तार को काटकर बोआरीजोर लाइन को बहाल कराया गया । ज्ञात हो कि अज्ञात चोरों द्वारा लगातार बोआरीजोर के टावर संख्या 201 ,203, 204 का तार चोरी कर लिया गया है ।

इसे भी पढ़ें _Banka News:वाहन जाँच टीम ने वसूला सात हजार रुपये का जुर्माना

थाना में मुकदमा भी दज कराई गई है । लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त 220 केवी हाईटेंशन तार के पोल पूर्व में आंधी के कारण कहीं गिर जाने की बात से उक्त तार में लाइन नहीं है जिसके कारण आए दिन तार की चोरी की जाती है ।

इसे भी पढ़ें _Banka News:पंजवारा चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?