Dumka:नोनीहाट ठाकुरबारी से शिवरात्रि में निकाला 301 कुंवारी कन्या ने कलश यात्रा

नोनीहाट ठाकुरबारी से शिवरात्रि में निकाला 301 कुंवारी कन्या ने कलश यात्रा

महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर 301 कुंवारी ने कन्या कलश यात्रा निकाल ठाकुरबाढी और पातालगंगा मंदिर में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

इस मौके पर निकाले गए जुलूस की शक्ल में कुंवारी कन्याओं ने हर हर महादेव जय शिव शंकर की गगनभेदी नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें _Dumka News:सेकंड होम विद्यालय का उद्घाटन होने पर अभिभावक मे हर्ष

मालूम हो कि नोनीहाट हो धोबे नदी के छठ घाट से पंडित द्वारा पूजन अनुष्ठान कर कलश में अभिमंत्रित जल लेकर जल लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई।

जो नोनीहाट के मुख्य मार्ग से होते हुए पुराना बाजार राजा बाजार मेन रोड होकर बाज़ार मार्ग से पुण ठाकुरबाढी जुलूस पहुंची।  मार्ग में घरघंट, शंख की ध्वनि से वातावरण भक्ति भाव से ओतप्रोत था।

इस मौके पर बाबा भोले का जलाभिषेक के उपरांत आयोजक समिति ने कुमारी कन्याओं को जलपान एवं प्रसाद वितरण किया।

इसे भी पढ़ें _Banka News:ग्रामीणों ने कराई प्रेमी युगल की शादी

नीति अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि रात्रि में शिव विवाह का समारोह पूर्वक आयोजन रखा गया है जिसमें पंडित के द्वारा विधि विधान से पारंपरिक तौर तरीके के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

इस मौके पर बाबा का बारात भी निकलेगा जो आकर्षण का केंद्र बनेगा। आयोजक समिति के मुख्य रूप से विजय गुप्ता पवन गुप्ता अनिल गुप्ता राजेश भंडारी लक्ष्मण साह रमेश जितेंद्र गुप्ता रिंकू साह कुमार अंकित कुमार मनीष कुमार कारू कुमार गौतम कुमार उज्जवल कुमार गुप्ता रंजीत गुप्ता एवं बड़ी संख्या में युवक गन आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका थे।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?