Dumka News:आगजनी से हजारों की संपत्ति जलकर राख
आगजनी से हजारों की संपत्ति जलकर राख
#दुमका #Dumka #Jharkhand
सरैयाहाट प्रखंड के लकड़बांक पंचायत के लकड़बांक गाँव मे बीते सोमवार रात में मुकेश मांझी का घर जल कर राख होने की घटना प्रकाश मे आई है।
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात जब मुकेश मांझी की धर्मपत्नी चूल्हे में भोजन पका रही थी तभी अचानक चूल्हे से निकला चिंगारी पुवाल के पुंज मे पड़ा और पुवाल का पुंज जलने लगा जिससे पुवाल के पुंज से अल्बेस्टर से बने घर में पकड़ा और देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया।
इसे भी पढ़ें_Dumka News:वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी लदे एक ट्रैक्टर को किया जप्त
स्थानीय ग्रामीणों को जैसे ही आग की भनक लगी, ग्रामीणों के द्वारा बाल्टी और मग से आग के ऊपर पानी डालने लगे लेकिन तब तक मुकेश मांझी का पूरा घर जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मुकेश मांझी का घर का सारा सामान और एक गाय भी जल गया। घटना की जानकारी जैसे ही लकड़बांक पंचायत के मुखिया मोरीनीला बास्की को मिली,मोरीनीला बास्की ने पीड़ित मुकेश मांझी का घर पहुंच कर घटना की जानकारी लीं ।
मुकेश मांझी का लगभग 60 हजार का संपत्ति जलकर राख हो गया।मुकेश मांझी ने मुखिया से अनुरोध किया की आगजनी की घटना के विषय मे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी को अवगत कराएं ताकि तत्काल विशेष व्यवस्था के तहत गाय जो जिंदा है बहुत ज्यादा जल गया है उचित इलाज की सुविधा देकर गाय को बचाया जा सके और आग से प्रभावित मुकेश मांझी को उचित मुआवजा मिल सके।
इसे भी पढ़ें _Banka News:पंजवारा चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार
मुकेश मांझी अत्यंत निर्धन व्यक्ति हैं आगजनी जैसी घटना से मुकेश मांझी का परिवार पूरी तरह से रोड पर आ गया है।मुकेश मांझी को तत्काल आर्थिक मदद दिया जाए, ताकि मुकेश मांझी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट