Health: मल में रंग काला है तो हो सकते है ये गम्भीर बीमारी के संकेत
मल में रंग काला है तो हो सकते है ये गम्भीर बीमारी के संकेत
Couse of black stool
कई बार आपके मल का काले रंग होना आपके किसी गम्भीर बीमारी होने का संकेत देता जिसे आपको नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए। क्यूंकि मल के रंग में एक जरा सा भी अंतर यह दर्शाता है कि जिस्म में कहीं न कहीं कुछ परेशानी जरूर है। अगर आपके मल का रंग काला है तो इसकी दो कारण हो सकती हैं। एक तो ये कि आपने भोजन में कोई ऐसी चीज खायी हो जो गाढ़े काले रंग की हो और दूसरी वजह शरीर में हुई कोई गड़बड़ी हो सकती है।
अगर आपको बुखार या डायरिया है, पेट दर्द भी हो रहा है और साथ में मल का रंग काला है तो ऐसे में बिना देरी किये तुरंत डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करवाएं। आपको बता दें कि सामान्य रूप से आपके मल का रंग पीला, भूरा या गाढ़ा भूरे रंग का हो सकता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि किन गंभीर बीमारियों की वजह से भी मल का रंग काला हो जाता है।
पेप्टिक अल्सर :
ये अल्सर आमतौर पर पेट की इनर लाइनिंग या छोटी आंत में होते हैं। ये किसी बैक्टीरिया या बहुत अधिक मात्रा में धूम्रपान और शराब के सेवन के कारण होती है। काले रंग के मल होने के अधिकतर मामले पेप्टिक अल्सर के कारण ही होते हैं।
कैंसर :
कुछ तरह के कैंसर के कारण भी आपके मल का रंग काला हो सकता है। काले रंग का मल पेट के कैंसर का लक्षण है। इस कैंसर में पेट के इनर लाइनिंग में मौजूद हेल्दी सेल्स लम्बे समय के बाद कैंसरकारी कोशिकाएं में बदल जाती है और इसी वजह से मल का रंग काला पड़ जाता है।
ट्यूमर :
वयस्कों में कई बार ट्यूमर की वजह से भी काले रंग के मल होने की समस्या हो सकती है। इस तरह का ट्यूमर खासतौर पर भोजन नली में या पेट में हो सकता है।
भोजन नली में परेशानी :
अगर आपके मल का रंग बिल्कुल गाढ़ा काले रंग का है तो हो सकता है लीवर में जाने वाले ब्लड फ्लो में रुकावट पैदा हो गयी हो। कई बार भोजन नाली में हुए इन्फेक्शन के कारण नसें सूज जाती हैं जिस वजह से ब्लीडिंग के साथ काले रंग का मल बाहर निकलता है।
गैस्ट्राइटिस :
गैस्ट्राइटिस वह अवस्थाह है जिसमें म्यूलकोसा और पेट में सूजन आ जाती है। काले रंग का मल होना इस बीमारी का भी लक्षण हो सकता है इसलिए अनदेखा न करें।
कोलाइटिस :
अल्सरेटिव कोलाइटिस लम्बे समय तक बनी रहने वाली बड़ी आंत (कोलन) की सूजन है। यह इंफ्लेमेटरी बोवेल डिजीज (आइबीडी) का एक रूप है। इस बीमारी के कारण भी काले रंग के मल की समस्या होने लगती है।
लीवर से सम्बन्धित बीमारियां :
अगर आप बहुत ज्यादा अल्कोहल का सेवन करते हैं तो इससे आपके लीवर को बहुत नुकसान होता है। कई सालों तक लगातार अल्कोहल के सेवन से लीवर में सूजन हो जाती है और इस वजह से भी मल का रंग काला पड़ सकता है।