Dumka News:तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत शिक्षा सेवा की कक्षा का हुआ उद्घाटन
तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत शिक्षा सेवा की कक्षा का हुआ उद्घाटन
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, झारखंड सरकार द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत भालकी पंचायत में दिनांक 4/2/2023 को भालकी पंचायत भवन में तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत नोनीहाट और भालकी कलस्टर के ड्राप आउट शिक्षा से जुड़ी ईएसपी द्वारा संचालित एकेडमिक एजुकेशन कोर्स का उद्घाटन क्या गया।
जिसमें मुख्य अतिथि भालकी पंचायत के उप मुखिया सह उप मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीवन मंडल ने फीता काटकर किया। किशोरी एवं युवती को उप मुखिया संघ के अध्यक्ष संबोधित करते हुए कहा कि किशोरियों एवं युवतियों को सामुदायिक सेवा प्रदाता, विकास भारती बिशुनपुर संस्थान के द्वारा 14 से 24 वर्ष की किशोरी को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है जोकि किशोरियों एवं युवतियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है।
इसे भी पढ़ें _Banka News:शॉर्ट सर्किट लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरी सशक्त हो रही है। उन्होंने परियोजना से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को जमीन स्तर पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।वही किशोरियों और युवतियों को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक बिशू उराव ने कहा की शिक्षा सेवा से जुड़ने वाली सभी किशोरी एवं यूवती अच्छे से शिक्षा ग्रहण करें, समय का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य को और भी बेहतर बना सकते हैंं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भालकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शारदा देवी प्रखंड समन्वय विष्णु उरांव, क्षेत्रीय समन्वयक बलिराम,रंजीत सिंह, बृजेश,अनिल मांझी, पुतुल, ओम प्रकाश, नोनीहाट से दिनेश, टुनटुन कुमार,शामिल एवं अन्य किशोरी एवं युवती शामिल रहे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट