Dumka News:मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
#Dumka_News #Jharkhand_News
दुमका/हंसडीहा
सोमवार देर रात हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रदीप गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने से 3 महिला एवं 7 पुरुष घायल हो गए।
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब 6:00 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चंद्रदीप का सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव के सभी ग्रामीण एकत्रित हुए थे, इसी बीच दो बच्चों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद बढ़कर घर तक पहुंच गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच खूब लाठी डंडा चलने लगे, दोनों पक्षों के बीच मारपीट लगभग 30 मिनट तक चला। मारपीट कि घटना में दोनों पक्षों के 3 महिला और 7 पुरुष घायल हो गए।
घायलों में सिकंदर तत्वा,राहुल तत्वा, बलराम तत्वा, शंभू तत्वा, सुरेश तत्वा, दिलीप तत्वा, रामचंद्र तत्वा, रीता देवी, एनोरमा देवी, यौसदा कुमारी शामिल है। वही राहुल तत्वा,यशोदा कुमारी और सिकंदर तत्वा गंभीर रूप से घायल है।
इसे भी पढ़ें Godda News:झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंका
घटना की जानकारी जैसे हंसडीहा थाना को मिली,हंसडीहा थाना से एएसआई शत्रुघ्न महतो अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और घायलों को अपने पुलिस वाहन में बिठाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गए।
जहां से यशोदा कुमारी,राहुल तत्वा और सिकंदर तत्वा को बेहतर इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुमका भेज दिया गया।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट