Jharkhand News:नेताजी भारतीय राष्ट्रवाद के प्रबल पैरोकार थे: मंजूल
नेताजी भारतीय राष्ट्रवाद के प्रबल पैरोकार थे: मंजूल
गोड्डा
नेताजी की 126 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को स्थानीय नेताजी स्मारक के समक्ष लोकमंच द्वारा समारोह का आयोजन कर नेताजी के बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। “नेताजी होते तो…” विषयक विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता कर्मचारी महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय सहायक महासचिव मंजूल कुमार दास ने कहा कि नेता जी ने देश को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए दुनिया के समक्ष भारतीय राष्ट्रवाद का कॉन्सेप्ट रखा था।
भारतीय राष्ट्रवाद के तहत देश के अंदर भाईचारा का सुदृढ़ माहौल बनाने की परिकल्पना निहित थी जबकि आज दुनिया हिन्दू राष्ट्रवाद एवं मुस्लिम राष्ट्रवाद के बात कर आदमी और आदमी के बीच नफरत की दीवार खड़ी कर रही है।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, उपाध्यक्षा वेणु चौबे, जिला नजारत उपसमाहर्ता नागेश्वर साव एवं जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार ने नेताजी के स्मारक पर माल्यार्पण कर किया।
मंच के कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में जहाँ श्री दास के अलावा नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्षा श्रीमती चौबे, थाना प्रभारी उपेंद्र महतो, समाजसेविका ममता कुमारी, सच्चिदानंद साह, अधिवक्ता दीना नाथ झा, दिलीप तिवारी,
अबुल कलाम आजाद, रामानंद गुप्ता, विद्यापति सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष परमानंद चौधरी एवं सौरभ परासर उर्फ बच्चु झा ने विषयक विचार रखे वहीं रेनबो म्यूजिकल ग्रुप की अपराजिता रॉय, जूही वत्स एवं आदित्य रॉय तथा भारत-भारती के संगीत शिक्षक मनीष सिंह के निदेशन में विद्यालय के बच्चे दिव्या, शगुन, अभिषेक, चाँदनी व अनन्या ने देशभक्ति गीतों से नेताजी को स्वरांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन जिला कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय विभूति मंच के संयोजक राजेश झा, पत्रकार अभय पलिवार, प्रगतिशील युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सौरभ सुमन, डॉन बोस्को स्कूल निदेशक अमित राय, ज्ञानस्थली के निदेशक समीर दुबे, वार्ड पार्षद गुणानंद झा, जगधात्री झा, अधिवक्ता रतन दत्ता,विनय ठाकुर व अम्बोद ठाकुर, प्रितेश कुमार सिंह, रेडक्रॉस सदस्य
आशुतोष झा, अखिल कुमार झा, आकाश कुमार, ब्रजेश मंडल व नीतीश आनंद, प्रितेश कुमार सिंह, मिथिलेश झा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, डॉ. वंशीधर मिश्रा, शिशिर झा, पवन झा, विदुकर झा, अमित ठाकुर,
अचल ठाकुर, प्रो. नूतन झा, मधुसूदन झा, ओम प्रकाश मंडल, जनार्दन रॉय, एन वाय के संयोजक प्रीतम महतो एवं उनके साथी, किरण कुमारी, मुकेश झा, अमित पाठक, सोमनाथ झा, समीर शर्मा उर्फ भोला, आर्या वत्स एवं नुपूर नंदिनी सहित बड़ी संख्या में नेता जी के अनुयायी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:मोटर साईकिल समेत पूल में जा गिरा अनियंत्रित तेज रफ्तार मारुति वैन, घटना में बाल बाल बचे वैन एवं बाइक चालक
धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम के दौरान पी वाय एस एस एवं लोकमंच संस्था द्वारा नेता जी जयंती समारोह के लिए सराहनीय योगदान के लिए मुख्य वक्ता श्री दास के अलावा सभी गायक कलाकार और स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्लब को सम्मानित किया गया।