Jharkhand हंसडीहा पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप व तीन वाहनों को किया जप्त

हंसडीहा पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप व तीन वाहनों को किया जप्त

जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने हंसडीहा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर सचिन मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी.

हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा पहाड़ के पास शराब से भरा एक कंटेनर से अवैध रूप से छोटे छोटे वाहनों पर लोड कर बिहार में खपाने ले जाया जा रहा है.

 

सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर सचिन मिश्रा ने हंसडीहा थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान अवैध शराब से भरा कंटेनर और दो छोटे वाहन पकड़ा गया. लेकिन अवैध धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए.

उक्त वाहन को पुलिस जब्त कर थाने ले आई पुलिस ने कंटेनर वाहन में रखी गई अवैध शराब की करीब 810 सेठिया बरामद की जिन की बाजार में कीमत ₹63 लाख बताई जा रही है।

अवैध शराब को पुलिस ने उस वक्त बरामद किया जब कंटेनर में इन शराब पेटियों को छोटे-छोटे वाहनों से बिहार भेजने की तैयारी चल रही थी।

मौके पे पुलिस ने शराब की पेटियां सहित कंटेनर वाहन एक 709 ट्रक एक सफेद रंग का पिकअप वेन जब किया  ने हंसडीहा थाना में झारखंड उत्पाद अधिनियम सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तीनों वाहनों के मालिक डाबर अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?