Political News:भारतीय जनता पार्टी खोज रही है अपना नया राष्ट्रिय अध्यक्ष?

भारतीय जनता पार्टी खोज रही है अपना नया राष्ट्रिय अध्यक्ष?

#Jp_Nadda #Narendra_Modi #BJP

#जेपी_नड्डा

बीते 1 हफ्ते में प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान समेत गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष CR पाटिल से मुलाकात की है.

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर निकल कर के सामने आ रही है की इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा की रिश्तों के बीच तल्खियां नज़र आ रही है.

 प्रधानमंत्री मोदी वीर बल दिवस के अवसर पर संबोधन कर रहें थे लेकिन वहां जेपी नड्डा ने कार्यक्रम से दूरी बनाई हुई है.

देश की राजनीती में एक नई सियासी पटकथा लिखी जा रही है इंडियन एक्सप्रेस के एक वरिष्ठ पत्रकार ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है की जेपी नड्डा बीते दिनों हिमाचल पहुंचे थे,

जहां उनकी कथित तौर पर मुलाकात के रघवानी से हुई ,के रघवनी एक विलुप्त चेहरा है लेकिन नेताओं के बीच के टेली पैथी के रूप में जाना जाता है।

और अचानक जेपी नड्डा की उनसे मुलाकात होना, भाजपा की सक्रिय राजनीतिक दशा को अखंडित कर सकता है, भाजपा के कई ऐसे सिपहसालार है जो जेपी नड्डा के एकशब्दा गुजार है।

जो भारतीय जनता पार्टी की कार्यसम्मत दिशा तय करते है, अंतः अगर समय रहते भाजपा अगर इस मसले पर काबू ए इख्तियार नही पाते है, तो विपक्षी नेताओं को हमलावर होने के लिए एक ठोस जमीन मिल जाएगी और राजनीतिक पखवाड़े में एक गहरे घात का सामना भाजपा को राजनीतिक स्तर पर करना होगा।

भाजपा पहले ही 2024 से पहले 160 सीटों पर बेहद चिंतित, और उसपर रणनीति बनाते हुए नज़र आरही है लेकिन अगर ये झटका भाजपा को चुनावी संग्राम से पहले लगता है तो भाजपा को 2024 में मंदिर मस्जिद की पुकार भी नही जीता सकती है।

हिमाचल में भाजपा की हार के कई कारण बताए जा रहे है लेकिन मुख्य रूप से ये बाते नजरबक्ष है की 12 सीटें ऐसी थी भाजपा की जहां अंदर खाने से भाजपाई केकड़े कांग्रेस का समर्थन करते हुए नज़र आए हैं। जिस बात की भनक भाजपा आलाकमान और बोर्ड सदस्यों को भी है।

लेकिन क्योंकि भाजपा अंदरूनी मजबूती के लिए जानी जाती है और ये 12 विधायक जेपी नड्डा के गृहक्षेत्र से सामान्यसंचित है इस वजह से भाजपा इस बात को बाहर नहीं लाना चाह रही और अंदरूनी रूप से इस मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रही है.

ऐसे मे भाजपा के तमाम आलाकमान के नेता इन दिनों मान मनव्वल में लगे हुए है, और क्योंकि सियासी वर्चस्प राष्ट्रिय अध्यक्ष होने के बजाय भी अमित शाह का है इसलिए ये नाराजगी का कारण झलक रहा है

 

Md shahzeb khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?