Jharkhand News:पारा शिक्षकों ने मनाई अध्यापक कंचन कुमार दास की चौथी पुण्यतिथि
पारा शिक्षकों ने मनाई अध्यापक कंचन कुमार दास की चौथी पुण्यतिथि
#अध्यापक_कंचन_कुमार_दास #दुमका #Dumka_News
दुमका।
16 दिसंबर को सहायक अध्यापक कंचन कुमार दास की चौथी पुण्य तिथि नोनीहाट में उनके निजी आवास में मनाई गई। विदित हो कि पारा शिक्षक कंचन कुमार दास 16 दिसम्बर 2018 को तत्कालीन मंत्री लुईस मरांडी के आवास के समक्ष धराना के क्रम में जान गवांई थी।
जिसके बाद से इस दिवस को झारखंड के समस्त सहायक अध्यापक साथी कंचन कुमार दास के शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
कंचन कुमार दास रामगढ़ प्रखंड के शैक्षिक संकूल नोनीहाट स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीनाडंगाल के पारा शिक्षक थे। इस मौके पर रामगढ़ प्रखंड एवं जरमुण्डी प्रखंड के तमाम सहायक अध्यापकों ने स्वर्गीय कंचन कुमार दास के निजी आवास पहुंच उनके तस्वीर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
उनके वृद्ध माता पिता से मुलाकात कर वस्त्र, गरम वस्त्र, फल एवं दस हजार एक रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया। मौके पर उनके भावुक माता को सांत्वना दिया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand news:तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन
मौके पर सहायक अध्यापक रूपेश कुमार, शैलेश लायक, अमरेश ठाकुर,पंकज कुमार, मुकेश कुमार चंदन कुमार, अमितेश कुमार, उमाकांत राय, महेश मांझी, पवन कुमार, संतोष सिंह, संतोष चौरसिया, आस्तिक चालक, दीनबंधु भगत,अनंत लाल सोरेन, परगना मुर्मू, रामु हांसदा, कालाचंद लायक सहित तमाम सहायक अध्यापकों के साथ साथ सहायक शिक्षक भी मौजुद रहे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट