Jharkhand news:तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन
तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन
#Dumka_news #Jharkhand_News
गोड्डा।
महिला बाल विकास, झारखंड सरकार द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना को गति देने के लिए सामुदायिक सेवा प्रदाता विकास भारती बिशुनपुर, दुमका के द्वारा प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन रामगढ़ प्रखंड के नोखेता पंचायत भवन मे शनिवार को आयोजित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से परियोजना से संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कार्यालय से आए हुए प्रशिक्षण एवं युवा विकास विशेषज्ञ रामचंद्र सिंह ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य है कि किस प्रकार से किशोरी एव युवती का का सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण बेहतर रूप से कर सकें।
इसे भी पढ़ें _Jharkhand News:हाथियों के झुंड ने रानेश्वर प्रखंड में डेरा डाला
ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा किशोरी एवं युवती को इस परियोजना से लाभ मिल सके, इस पर हम सभों को मिलकर कार्य करना है।बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड समन्वयक सुरेश सोरेन, क्षेत्रीय समन्वयक अपर्णा कुमारी, नागेंद्र राय, पवन कुमार, मलय कुमार, मिलन कुमार, अजय कुमार, दीपू ठाकुर, पंकज कुमार, संतोष कुमार, मिथुन कुमार यादव, दुर्योधन यादव, मुनमुन कुमारी, सिंधु कुमारी, अंजना प्रियदर्शी,छाया देवी आदि सभी तेजस्विनी कर्मी उपस्थित रहे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट