किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें: उपायुक्त -कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सजग, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें: उपायुक्त
-कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सजग, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
गोड्डा से अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा:
हालांकि इस जिले में कोरोना वायरस का कोई मरीज अभी तक नहीं है। बावजूद इसके, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद जिला प्रशासन भी सजग हो गया है।उपायुक्त सुनील कुमार ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की जरूरत नहीं है। *साफ-सफाई, सावधानी और सतर्कता से आसानी से इस वायरस से बचा जा सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से जुड़े किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 24×7 हेल्पलाइन नंबर 9431159121 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। *आज के वर्तमान समय मे कई राज्यों में भी कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति की पुष्टि की गई है। लेकिन झारखण्ड राज्य में कोरोना वायरस की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। किन्तु जिले में जागरूकता और सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने की हम सभी को आवश्यकता है।* उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण नाक बहना, कफ और खांसी, गले में दर्द, सिर दर्द, कई दिनों तक रहने वाला बुखार, निमोनिया व ब्रोंकाइटिस है। इश उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी को बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज न करने का आदेश दिया गया है। साथ ही उन्होंने जिलावासियों को विभिन्न प्रकार के सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजनों से बचने की अपील की है।

मास्क का प्रयोग करें :

इसके अलावे उपायुक्त के द्वारा कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्ति एवं ईलाज करनेवाले चिकित्सक से अनुरोध किया गया कि वे मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि यह वायरस हवा में नहीं रहता। यह किसी वस्तु पर या किसी जीव पर ही एक जगह से दूसरी जगह फैलता है। यह वायरस धातु पर पड़ा हो तो 12 घंटों तक ही जीवित रहता है। किसी संक्रमित धातु को छूने के बाद साबुन और पानी से अच्छी तरह हाथ धोएं। दिन में कई बार अपने हाथों को धोएं। कपड़ों पर यह वायरस 9 घंटों तक रहता है । कपड़ों को अच्छी तरह साबुन से धोएं और धूप में अच्छी तरह सूखने दें। आइसक्रीम और ठंडे पदार्थ खाने से परहेज करें। गर्म नमक के पानी से गार्गलिंग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?