Jharkhand News: महीनों से बंद है मध्यान भोजन, स्कूल से नदारद रहते टीचर
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ठेंगा पहाड़ी मे महीनों से बंद है मध्यान भोजन
#jharkhand_News #झारखंड_न्यूज #दुमका #Dumka_News #mid_day_meal #मध्यान_भोजन
दुमका।
रामगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ठेंगापहाड़ी मे महीनों से बंद है मध्यान भोजन(Mid Day Meal)। हमारे संवाददाता रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जब वोह रिपोर्टिंग के लिए विद्यालय पहुंचे तो आश्चर्यचकित रह गए कि के सुबह के लगभग 11 बज चुके थे परंतु स्कूल में टीचर उपस्थित नहीं थे। जब विद्यालय के बच्चों से पूछा तो पता चला कि मास्टर जी अब तक आए ही नहीं है। स्कूल कि इस स्थिति को देखते हुए जब उन्होंने और जानकारी लेने की कोशिश की तो पता चला की लगभग महीनों से मध्यान भोजन नहीं मिल रहा है,
जबकि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ठेंगापहाड़ी में प्रधानाध्यापिका के रूप में लीलमुनि टुडू और सहायक शिक्षक के रूप में महादेव टुडू पदस्थापित है और दोनों शिक्षक विद्यालय से नदारद थे।वही प्राथमिक विद्यालय केंचुआ मे भी मध्यान भोजन की स्थिति नाजुक है।
झारखंड सरकार द्वारा गैस चूल्हा तो उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन फिर भी लकड़ी जलाकर मध्यान भोजन बनाया जा रहा था और साथ ही मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने की भी शिकायत मिली इस विषय में जब विद्यालय के सहायक शिक्षक फूलचंद राय से जानकारी लेने कि कोशिश किया गया तो वे जवाब देने से बचने लगे, वही पत्रकारों से ही उलट पूछने लगे कि आप लोग परमिशन लेकर विद्यालय आए हैं या नहीं ? पहले आप लोग परमिशन लेकर आईए है उसके बाद ही आपसे बात करेंगेl
इसे भी पढ़ें _Bihar News:पंजवारा चेकपोस्ट से चार शराबी गिरफ्तार
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरु गोष्ठी में शामिल रहने की बात सामने आई। इससे साफ पता चलता है कि विद्यालय का पठन-पाठन और मध्यान भोजन सिर्फ और सिर्फ कागजों में ही चलता है।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट