Banka:बिजली कट ऑफ सेंसर बनाने वाले विकास ने छात्रों को किया प्रेरित
बिजली कट ऑफ सेंसर बनाने वाले विकास ने छात्रों को किया प्रेरित
#बांका #Banka_News #Bihar_News
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
बिजली कट ऑफ सेंसर का इजाद कर सुर्खियों में आए धोरैया प्रखंड क्षेत्र के रणगांव पंचायत के सरबा गांव निवासी विकास ने गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा के नौवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को अपने विज्ञान के प्रयोग के बारे में बताया एवं उन्होंने छात्रों को अपने रुचि के अनुरूप पसंदीदा क्षेत्र में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
उड़ीसा के गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से पॉलिटेक्निक कर रहे विकास ने एक ऐसा सेंसर बनाया है। जिसके माध्यम से बिजली की बर्बादी को रोका जा सकता है भूलवश यदि आप अपने घर का पंखा या बल्ब का स्विच ऑफ करना भूल गए हैं, तो इस सेंसर की मदद से कहीं से भी आप घर के पंखे या इलेक्ट्रॉनिक की बिजली को कट ऑफ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें_Dumka:ग्रामीणों ने लैंप्स प्रबंधक के ऊपर लगाया गड़बड़ी करने का आरोप
यह बिजली की बर्बादी रोकने में कारगर साबित हो सकता है।मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार विनोद ,शिक्षक धर्मेंद्र निराला सहित अन्य मौजूद रहे।