Dumka:ग्रामीणों ने लैंप्स प्रबंधक के ऊपर लगाया गड़बड़ी करने का आरोप   

ग्रामीणों ने लैंप्स प्रबंधक के ऊपर लगाया गड़बड़ी करने का आरोप   

#दुमका #Dumka_News

दुमका/जरमुंडी 

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा संचालित लेंप्स मैं इन दिनों गेहूं बीज वितरण को लेकर काफी गड़बड़ी हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नोनीहाट लेंप्स संचालक अशोक कुमार यादव उर्फ कलाधर के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि लेंप्स प्रबंधक बीज वितरण मे काफी गड़बड़ी कर रहे हैं।

बिना किन्ही को सूचना दिए बीज वितरण प्रारंभ कर देते हैं, और गिने-चुने दो-चार व्यक्तियों को गेहूं बीज वितरण कर, पुनःलैंप्स बंद कर चले जाते है। किसी व्यक्ति को 20 किलो किसी व्यक्ति को 40 किलो और किसी व्यक्ति को 1 क्विंटल भी बीज दे देते है।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बीते मंगलवार रात के अंधेरे में लैंप्स खोल कर गेहूं का बीज बिक्री किया जा रहा था, जो कि हम सभी किसानों के साथ गलत हो रहा है।

रात के अंधेरे में ज़ब लेंप्स खोल कर बीज बिक्री किया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने लैंप्स पहुंचकर देखा तो कई व्यक्तियों के द्वारा साइकिल और बाइक से गेहूं बीज का बोरा लाद कर ले जा रहे थे।

ग्रामीणों ने इसका दोषी लैंप्स प्रबंधक को बताया साथ ही ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारियों से नोनीहाट लेंप्स प्रबंधक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी की मांग की मोके पर मनोज कुमार अनुज कुमार , महेश भगत,पिंटू कुमार,सुकमार, बमबम रवि कुमार आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?