करदाताओं की शिकायतों का आसानी से समाधान करने को आयकर विभाग मुश्तेद

करदाताओं की शिकायतों का आसानी से समाधान करने को आयकर विभाग मुश्तेद
—————————————
आज अग्रसेन भवन में चेंबर ऑफ कॉमर्स गोड्डा एवं आयकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे केन्द्र सरकार के निर्देश पर विवाद से विश्वास पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम प्रीतम गाडिया ने सभी पदाधिकारियों का एवं व्यवसायीयो का स्वागत किया । इस कार्यक्रम के तहत सभी करदाताओं को जागरूक करने की पहल की गई। करदाताओं के द्वारा जो भी रिटर्न दाखिल किया गया है , अगर उसमें किसी भी प्रकार का विवाद हो अथवा इसी प्रकार की त्रुटि रह गई हो उसका निपटारा किया जाएगा । करदाताओं को पूरा हक दिया जाएगा किसी भी प्रकार का जुर्माना अथवा दंड नहीं वसूलते हुए केवल टैक्स लिया जाएगा। वहीं पदाधिकारियों ने अग्रिम कर देने के लिए व्यवसायियों को प्रोत्साहित किया गया। फर्जी आय दिखाने पर चुकाना होगा ज्यादा टैक्स। किसी भी प्रकार की जमीन एवं मकान की खरीदारी सरकारी मूल्य के अनुसार ही रजिस्ट्री की जानी चाहिए नहीं करने पर बाकी बची रकम खरीदार एवं बेचने वाले की इनकम में जोर दी जाएगी। व्यक्तिगत खरीदारी ₹200000 तक नगद की जा सकती है व्यापारिक खरीदारी के लिए नगद सीमा 10000 तक ही है।मौके पर
प्रदीप कुमार विश्वास संयुक्त आयकर आयुक्त ।
सामंती भट्टाचार्य सहायक आयकर आयुक्त ।
तरूण विकास एवं केदारनाथ आयकर अधिकारी, निरज झा एवं विनोद कुमार आयकर निरीक्षक,। चेंबर ऑफ कॉमर्स गोड्डा के शेषमणी पांडे, प्रीतम गाडिया, मुरारी अग्रवाल,अमर टेकरीवाल,संजीव साह,संतोष सिंह, अब्दुल मन्नान, मुकेश गाडिया,शाहिद इकबाल, नवल किशोर भगत,अनुप गाडिया, मनोज भारती, प्रकाश अग्रवाल, डॉ अशोक कुमार, डॉ अजय झा, डॉ अरूण सिंह, नौशाद आलम,अमरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र टेकरीवाल, अनुप सरावगी, प्रेमेन्द्र कुमार साह,मुकेश बजाज आदी सैकड़ों की तादाद मे लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?