Dumka:नोनीहाट मे संत संघ में आए श्री रामपाल महाराज जी की प्रवचन सुनने के लिए आए भक्तजन

नोनीहाट मे संत संघ में आए श्री रामपाल महाराज जी की प्रवचन सुनने के लिए आए भक्तजन

Dumka: Devotees who came to Nonihat to listen to the discourses of Shri Rampal Maharaj ji in Sant Sangh

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में मुनींद्र धर्मार्थ कुरुक्षेत्र हरियाणा के सौजन्य से विश्व विख्यात जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी का सुलझा हुआ एवं छुपा हुआ अद्भुत गुड ज्ञान रूपी मंगल प्रवचन का प्रसारण बहुत दूर-दूर से सैकड़ों भक्तगण पहुंचे हुए दीक्षित एवं अन्य बंधुओं के बीच रविवार को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रवचन प्रसारित किया गया। ज्ञान रूपी सत्संग से सैकड़ों पुण्य आत्माएं सत्संग सुनकर ज्ञान लाभ आंशिक हुए। संस्था के ट्रस्ट कोऑर्डिनेटर भक्त प्रवीण सिंह एवं जिला कोऑर्डिनेटर विकास रजक एवं दर्जनों भक्तगण द्वारा बताया गया कि जो वक्त महाराज जी के से ज्ञान समझ कर दीक्षित होते हैं उन्हें निर्धारित मापदंड मर्यादा का पालन जीवनवर करना होता है संत राजपाल जी महाराज जी का मानव जाति के कल्याण और तक उनके द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध पुस्तक जीने की राह व ज्ञान गंगा निशुल्क सेवा दिए जाते हैं भारी संख्या में इच्छुक लोग के द्वारा संत रामपाल महाराज जी के आदेश अनुसार खोले गए दान केंद्र मैं बिल्कुल निशुल्क नाम दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं महीने में दो बार संस्था के आश्रम केंद्र द्वारा सत्संग का आयोजन विभिन्न स्थानों में किया जाता है सैकड़ों लोग लववंशी होकर अपने कष्टों का निवारण कर आ रहे हैं तथा रामपाल जी महाराज के द्वारा सामाजिक कल्याण हेतु अपने अगुवाई में बिना दहेज का शादी के लिए प्रेस करते रहते हैं प्रथम महाराज जी कि अनु म्याऊं नशा को दूर रखते हैं तथा यह धारणा नशा मुक्त चलाते हैं मौके पर अभय कुमार सुमन मंडल संतोष मुन्ना कुंदन आदि अनेक भक्तजन मौजूद थे।

समाचार आजतक के नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?