Dumka:एनजीटी द्वारा रोक के बावजूद बालू माफिया सक्रिय

एनजीटी द्वारा रोक के बावजूद बालू माफिया सक्रिय

#दुमका #Dumka_News #NGT

दुमका
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) लागू रहने पर भी प्रतिदिन धोबई नदी से सैकड़ों ट्रैक्टरों के द्वारा बालू उठाकर विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से डंप करते है।

बताते चलें कि रामगढ़ थाना क्षेत्र और जरमुंडी थाना क्षेत्र के सुखजोरा, बैगनथारा,पेटसार, घोर मारा तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर, लगला और आसपास के स्थानों पर प्रतिदिन ट्रैक्टरों के माध्यम से नदी से बालू उठाकर अवैध रूप से बालू डंप किया जाता है और अवैध रूप से डंप किया गया बालू रात के अंधेरे ट्रकों में लोड कर बिहार भेज देते है।

जिस कारण से बालू माफियाओं के द्वारा सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।इस प्रकार से देखा जा सकता है की खनन विभाग तथा प्रशासन इस अवैध बालू के कारोबार को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है।

Also Read-Dumka:ईद मिलाद उन नबी के ऐतिहासिक पर्व को लेकर नोनीहाट में मुस्लिम समुदाय वर्ग ने निकाला जुलूस

इस प्रकार से अवैध बालू का कारोबार दिन प्रतिदिन फलता फूलता जा रहा है। ऐसा लगता है की मानो इस बालू के अवैध कारोबार में कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण ही ऐसा हो पाना संभव है।

कई बार कार्रवाई के रूप में जरमुंडी प्रखंड अंचलाधिकारी राजकुमार प्रसाद ने बालू से लदा ट्रक ट्रैक्टर जब्द कर जरमुंडी थाना एवं हंसडीहा थाना को सुपुर्द किया।

उसके बावजूद भी बालू माफिया मैं खौफ नहीं,अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है की स्थानीय पुलिस प्रशासन अवैध बालू के धंधे को बंद कराने में नाकाम साबित हो रही है।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?