Banka:15 बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
15 बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पंजवारा/बांका/संवाददाता
पंजवारा थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात 15 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात माराटीकर गांव के समीप गोड्डा के तरफ से आ रहे एक बाईक पर सवार दो
युवकों जाँच के लिए रोका गया तो जांच के दौरान बाईक सवार के पास एक ब्लु रंग के बैग से ब्लंडर प्राईड ब्रांड के 750 ML का 2 बोतल , रॉयल स्टेग ब्रांड के 375 ML का 7 बोतल और इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 375ml का 6 बोतल कुल 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया ।
Also Read:-Godda:याद है उन्हें जनता से किया गया हर वादा- विधायक मोहम्मद विधायक दीपिका पांडे
बाईक को जब्त करते हुए दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार युवकों की पहचान बाँका जिला और बांका थाना क्षेत्र के निपनिया गॉव के अमन राज टुड्डु और आदर्श नगर के अभिषेक मिस्रा के रुप में हुई है ।
शनिवार को गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध बिहार मध् निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया ।