हंसडीहा थाना में हुआ होली मिलन समारोह – होली में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
*होली मिलन समारोह में दिखा आपसी सौहार्द* ———————————– हंसडीहा थाना में हुआ होली मिलन समारोह – होली में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील ———————————- संवाददाता/गोड्डा से संदीप राज कि खास रिपोर्ट ——————————- ज़िले के हंसडीहा थाना में रविवार को होली मिलन समारोह सह शांति समिति का आयोजन किया गया। धार्मिक सौहार्द के माहौल में मनाए गए इस समारोह में शामिल लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हंसडीहा संभाग के पुलिस इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह, और सरैयाहाट थाना प्रभारी संजय जनक पूर्ति शामिल हुए। इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने होली गीत गाकर लोगों को जमकर झुमाया। इस समारोह में हंसडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा, बीएन सिंह, आकृष्ट अमन, सुनील आज़ाद, अनिल सिंह, राजेश पासवान, रामदिवस जायसवाल, लक्ष्मी नारायण सिंह, अरुण जायसवाल, लक्ष्मी नारायण चौधरी, अख्तर हुसैन, मो आलम, बमबम सिंह, सूरज साह, सहित प्रखण्ड के विभिन्न गावों से आए सैकड़ों ग्रामीण धार्मिक सौहार्द के बीच एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इससे पूर्व शांति समिति की बैठक में जनता से अपील किया गया कि होली जैसे रंगों के त्यौहार में डीजे पर अश्लील और फूहड़ गीत बजाने से बचें। अगर कहीं आपसी सौहार्द बिगड़ने की घटना की जानकारी मिलती है तुरन्त इसकी जानकारी पुलिस को दें।