DUMKA:शॉकफिट निर्माण में हो रहे अनियमितता को देखकर ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य
शॉकफिट निर्माण में हो रहे अनियमितता को देखकर ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य
#Dumka #Jarmundi #नोनीहाट #दुमका
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के भालकी पंचायत अंतर्गत भालकी गांव के महतो टोला में मनरेगा के तहत हो रहे शॉकफ़ीट निर्माण मैं घोर अनियमितता बरती जा रही है। अनियमितता को देखते हुए वार्ड पार्षद मधुसूदन महतो के साथ सभी ग्रामीणों ने मिलकर कार्य को रोका।
वार्ड पार्षद मधुसूदन महतो ने बताया लगभग ₹ 12000 की राशि कि लागत से शॉकफ़ीट निर्माण होना है। बता दें कि निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड लगना आवश्यक है परंतु योजना स्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगा है।
चिमनी ईटा के जगह पर सामान्य ईट का ही प्रयोग किया जा रहा है, साथ ही निर्माण में गड्ढा भी कम किया गया है। निर्माण कार्य को देखने के लिए कभी भी कोई अभियंता नहीं आते हैं। बिना अभियंता के देखरेख में ही निर्माण कार्य हो रहा है।
Also Read-Banka:पंजवारा पुलिस ने पाँच शराबियों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय बांका भेजा
इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि निर्माण कार्य में बिचौलिया हावी है जो बिना किसी भय से कार्य करा रहे है। जिस पर पदाधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।ग्रामीणों की मांग है कि कार्यस्थल पर योजना का विवरण बोर्ड लगे तथा निर्माण कार्य में कोई भी अनियमितता नहीं बरती जाए।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट