Godda:विधायक ने किया लाखों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन
विधायक ने किया लाखों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन
#Godda_News #Mahagama_News
महागामा
रविवार को महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न गांवों में विधायक मद से सड़क एवं नाली निर्माण का उदघाटन महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने किया।
प्रखंड क्षेत्र के जटामा, बिशनपुर, परसा, हनवारा एवं कर्कटडीह गांव में विधायक कोष से लाखों रुपये की लागत से नव निर्मित पीसीसी सड़क,पक्की नाला,रंगमंच निर्माण कार्य का उद्घाटन महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने विधिवत नारियल फोड़ कर किया।
इस दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रही हूं। खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को वंचित समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
जिसका एक उदहारण आपके सामने है। उन्होंने बताया कि यहां सड़क खराब,पक्की नाला नहीं होने से आसपास के लोगों को काफी कठिनाई होती थी। ग्रामीणों द्वारा अक्सर इन समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन यह सड़क एवं नाला के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई है।
राज्य सरकार की जो भी योजनाएं हैं, वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुंचाने का मेरा प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि ये सड़क एवं नाला बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया। ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है।
Also Read Godda:कचरा मुक्त शहर को लेकर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि असलम प्रवेज, कांग्रेस जिला महासचिव याहया सिद्दीकी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा, बिपिन बिहारी सिंह, मोबारक करीम, डॉ अलाउद्दीन, मोजाहिद एवं महफूज सहित गांव के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।