Dumka:सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों ने काटा बवाल
सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों ने काटा बवाल
दुमका/रामगढ़
रामगढ़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत अंतर्गत ठाढ़ी खसिया गांव में सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया।
बता दें कि प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कच्चा रास्ता और उसमें गड्ढा भी हो जाने से लोगों का बाजार जाना या गाँव से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। हालात यह हैं कि साइकल छोड़िए जनाब! अगर कोई इस रस्ते से मामूली पैदल निकलता है तो वो गिरकर घायल हो जाता हैं।
इस खबर की वीडियो देखें:_
वर्षो से सड़क की परेशानी झेल रहे ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बेइंतहा वर्षा होने से मिट्टी का कटाव हो गया जिससे कच्ची सड़क ने गड्ढे का रूप ले लिया है,और सड़क पर तीन से चार फीट का गड्ढा हो गया है।
जिससे लोगो को अपने घर तक या बाजार तक जाने में काफी जद्दोजेहद का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधि व प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया।
लेकिन इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। ग्रामीण ने सड़क कि दुर्दशा का फोटो एवं इसे ठीक कराने को लेकर आवेदन पंचायत मुखिया फक्कू मुर्मू के व्हाट्सएप पर भेजा है । जिसके बाद पक्कू मुर्मू ने कहा है कि पंचायत में सबसे पहला कार्य इसी रास्ता बनाने का किया जाएगा।
Also Read-Dumka:जेवरात लुटेरा को 24 घंटा के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन
सड़क को ठीक कराने को लेकर विरोध करने वाले में सदस्य संतोष कुमार मंडल, अनादि मांझी ,प्रभास मांझी, राजू मांझी ,शंकर पूजा भोला मांझी मुकेश सिंह भोला मांझी विमल मांझी, बमबम कुमार वैद्य, देवेंद्र मंडल, बिन सियादेवी, कल्पना देवी ,बेबी देवी ,गूगल पूजा, गणेश पूजा, अभय लाल मांझी, अजय मांझी, आदि ग्रामीण शामिल थे।
रिपोर्ट: नोनीहाट से रमेश कुमार