Sahibganj:किशनप्रसाद में करोड़ो की लागत से जल्द होगा पुल का निर्माण: अनंत ओझा

किशनप्रसाद में करोड़ो की लागत से जल्द होगा पुल का निर्माण: अनंत ओझा
——— विधायक की अनुशंसा के बाद 4 करोड़ 88 लाख 39 हजार रूपए की लागत से होगा पुल का निर्माण

#Sahibganj_News #Anant_ojha

#Jharkhand_News

साहेबगंज: किशन प्रसाद में छट्ठू टोला और हरी प्रसाद जाने वाला उच्चस्तरीय पुल का जल्द निर्माण होगा। पुल का निर्माण 4 करोड़ 88 लाख 39 हजार रूपए की लागत से होगा। लंबे समय तक यह क्षेत्र विशेषकर थोड़ा सा बरसात और बाढ़ होने के चलते यह क्षेत्र कट जाता था।

काफी समय से इलाके के ग्रामीण की इस पुल की मांग थी इसको देखते हुए राजमहल विधायक अंनत ओझा ने मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के माध्यम से उच्चस्तरीय पुल का अनुसंशा की हैं। अनुसंशा के उपरांत इस पुल अब नया प्राक्कलन तैयार कर लिया गया हैं।

जल्द ही इसकी निविदा प्रकाशित कर इस पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा। इस पुल के बन जाने से पीडब्ल्यूडी पथ, किशन प्रसाद बजरंगबली से ले करके छट्ठू टोला होते हुए हरि प्रसाद और गर्म टोला तक आवागमन करने वालो के लिए मार्ग सुगम होगा।

दियारा क्षेत्र के किसानों के लिए पशुपालकों के लिए और आम नागरिकों के लिए आवागमन के दृष्टिकोण से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी! ग्रामीणों की मांग अब पूरी होगी।

ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अंनत ओझा से मांग किया था। शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। पुल निर्माण की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने विधायक अंनत ओझा को धन्यवाद दिया है।

ग्रामीणों ने कहा कि वर्षो से जिस पुल की मांग की जा रही थी, उसका निर्माण विधायक अनंत ओझा के प्रयास से पूरा होने वाला है। इसके लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर विधायक के प्रति आभार जताया।

Also Read Sahibganj:मोबाइल लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ दबोचा ——— 13 सितंबर की शाम एक युवक से चार अपराधियों ने मोबाइल की थी लूट

वहीं विधायक अनंत ओझा ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के समर्पित हैं। उनके क्षेत्र के लोगों को जहां भी समस्याएं होंगे और का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?