Dumka:कबीर पंथी जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सतसंग मे सैकड़ों पुण्य आत्माएँ हुए शामिल

कबीर पंथी जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सतसंग मे सैकड़ों पुण्य आत्माएँ हुए शामिल

#dumka #दुमका #Dumka_News 

#Satsang

दुमका

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा के सौजन्य से विश्वविख्यात जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का अद्भुत ज्ञान रुपी मंगल प्रवचन का प्रसारण सैकड़ों दिक्षित एवं अन्य बंधुगणों के बीच मंगलवार प्रातः 10 बजे से पूर्वाह्न 2:00 बजे तक प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया।

Also Read Dumka:दुमका उपायुक्त द्वारा जर्जर आंगनबाड़ी भवन को किया गया ध्वस्त

ज्ञान रूपी सत्संग से सैकड़ों पुण्य आत्माएं सत्संग सुनकर लाभविन्त हुए जिसको वे आत्मसात करने के प्रति आश्वस्त हुए। संस्था के स्टेट कोऑर्डिनेटर भक्त प्रवीण सिंह एवं जिला को ऑर्डिनेटर भक्त विकास रजक ने बताया कि जो भक्त हमारे महाराज जी से ज्ञान समझकर दिक्षित होते है , उन्हे निर्धारित मापदंड मर्यादा का पालन जीवन भर करना होता है।

संत रामपाल जी महाराज जी का मानव जाति के कल्याणार्थ, उनके द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध पुस्तक “जीने की राह व ज्ञान गंगा” पुस्तक निशुल्क सेवा दिए जा रहे है। भारी संख्या मे इच्छुक लोगो के द्वारा, संत रामपाल जी महाराज के आदेशानुसार खोले गए नाम दान केंद्रों मे बिल्कुल निशुल्क नामदीक्षा प्राप्त करे।

Also Read Dumka:झारखंड राज्य फसल राहत योजना का ग्राम पंचायत भवन में लगाया गया कैम्प

अब प्रत्येक महीने में दो बार संस्था के आश्रम केंद्र में सत्संग का आयोजन क्या जाता है,जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित होकर अपने कष्टो का निवारण कर सकते है,मौके पर अभय कुमार, संतोष कुमार, मुन्ना रजक, कुंदन एवं अनेकों भक्तोगन मौजूद थे।

समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?