Dumka:नोनीहाट मारवाड़ी युवा मंच बैनर तले अध्यक्ष सुजीत भुवानिया ने पवन घिडिया के खिलाफ हंसडीहा थाना में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई
नोनीहाट मारवाड़ी युवा मंच बैनर तले अध्यक्ष सुजीत भुवानिया ने पवन घिडिया के खिलाफ हंसडीहा थाना में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई
दुमका/नोनीहाट
नोनीहाट मारवाड़ी युवा मंच बैनर तले अध्यक्ष सुजीत भुवानिया ने पवन घिडिया के खिलाफ हंसडीहा थाना में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई।
मिली जानकारी के अनुसार पवन घिडिया ने हंसडीहा थाना मैं 12 के खिलाफ लिखित 19/ 07/22 को लिखित आवेदन में अपने गाड़ी एवं मोटर की चोरी के बारे में लिखित आवेदन दिया था।
उसी के विरुद्ध में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुजीत भुवानिया हंसडीहा थाना को आवेदन में लिखा है कि मारवाड़ी धर्मशाला मारवाड़ी समाज का है।
जिसका संचालन मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष के माध्यम से होता आ रहा है।जिसमे प्रतिवर्ष अध्यक्ष का चुनाव होता आ रहा है। वर्तमान में सुजीत भवानिया अध्यक्ष पद में नियुक्त किया गया है और धर्मशाला का संचालक उन्हीं के माध्यम से हो रहा है।
विदित हो कि पवन घिडिया एक शातिर दिमाग तथा घोटालेबाज बैंक और सरकार को चुना लगाने वाला आदमी है। उनका आर्थिक स्थिति काफी नाजुक है और मारवाड़ी समाज की आर्थिक दोहन का दबाव बना रहा है।
कहा कि वो मारवाड़ी धर्मशाला को अवैध तरीके से मालिकाना हक जताने का प्रयास कर रहा है जबकि वर्षों से धर्मशाला मारवाड़ी समाज के लोगों के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
धर्मशाला पर किसी एक व्यक्ति का अधिकार नहीं है बल्कि मारवाड़ी समुदाय के सभी सदस्यों का है। आवेदन में लिखित हंसडीहा थाना पुलिस को अवगत कराया कि पवन घिडिया मारवाड़ी समाज के प्रतिष्ठित लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करके बदनाम कर रहा है। तथा धर्मशाला के जमीन पर अतिक्रमण किया है। आए दिन समाज के प्रतिष्ठित लोगों पर मुकदमा दर्ज करते आ रहे हैं। जिससे समाज के लोग परेशान हैं।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट