Sahibganj:अंतर प्रांतीय बाइक चोर गिरोह का साहिबगंज पुलिस ने किया पर्दाफाश
अंतर प्रांतीय बाइक चोर गिरोह का साहिबगंज पुलिस ने किया पर्दाफाश
———छापेमारी में चोरी के 6 बाइक समेत साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा तीन लोगों को किया गिरफ्तार
#sahibganj #साहिबगंज #sahibganj_News #Crime_News
साहिबगंज: साहिबगंज जिला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक अंतर प्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उन सभी के पास से चोरी के 6 बाइक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को बोरियो थाना प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में बिना नंबर का लाल रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा महागामा गांव के अब्दुल सलाम अंसारी के पुत्र मजीबुल अंसारी (22) को पकड़ा गया।
जांच के दौरान ना तो मजबूर ने उक्त बाइक का कोई कागजात प्रस्तुत कर सका और ना ही कोई संतोषप्रद जवाब ही दे सका। इससे बाइक चोरी का होने का संदेह के आधार पर उसे कड़ाई से पूछताछ की गई।
Also Read-Banka:वाहन जाँच टीम ने वसूला सात हजार रुपये का जुर्माना
इसके बाद बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव की अगवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने दबोचे गए मजीबुल अंसारी की निशानदेही पर गोड्डा जिला अंतर्गत ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में जहीर उद्दीन अंसारी के घर छापेमारी की।
Also Read-GODDA:पथरगामा में आयकर विभाग की छापेमारी
यहां से पुलिस ने चोरी का चार बाइक बरामद करते हुए जहीरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर गांव में सुदाम साह के घर में छापेमारी की।
यहां से पुलिस ने चोरी का एक बिना नंबर का लाल रंग का हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद करते हुए सुदाम साह को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर बोरियो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Also Read:Banka:ड्राइवर को आई झपकी, पुल के रेलिंग में फंसी कार बाल बाल बचे सवारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, साहिबगंज एसडीपीओ राजेंद्र दुबे समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।