Godda:सुखाड़ अवलोकन हेतु भारत सरकार के प्रतिनिधि पहुंचे पथरगामा

सुखाड़ अवलोकन हेतु भारत सरकार के प्रतिनिधि पहुंचे पथरगामा

#पथरगामा #Pathargama #गोड्डा #Godda_News #झारखंड #Jharkhand_News

Godda: Representatives of the Government of India reached Pathargama for drought observation

पथरगामा

भारत सरकार के प्रतिनिधि चावल विकास निदेशालय के निदेशक डॉक्टर मानसिंह सुखाड़ हेतु अवलोकन करने पथरगामा पहुंचे।

जांच के दौरान प्रखंड के पिपरा पंचायत भवन में मौजूद किसानों के साथ बैठक कर किसानों से सुखाड़ की समस्या पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली l

 उपस्थित किसानों ने आपने व्यथा केंद्र से आए भारत सरकार के प्रतिनिधि को बताया l बैठक के उपरांत उन्होंने सूखे खेतों का जायजा भी लिया।

उन्होंने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

Also Read-Pakur:डीडीसी ने किया अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च उच्च विद्यालय का निरीक्षण पाकुड़

किसानों को भारत सरकार उचित मुआवजा देगी। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, परियोजना उप निदेशक आत्मा राकेश कुमार सिंह, पथरगामा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार कापरी मौजूद थे।

Also Read-GODDA:डीसी बने झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्षबेस्ट डिस्ट्रिक्ट रेसलिंग एसोसिएशन अवार्ड मिलने पर हर्षगोड्डा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?