Bokaro:झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन हिमांशु शेखर चौधरी एवं सदस्य शबनम परवीन ने मुखियाओं के साथ किया संवाद
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन हिमांशु शेखर चौधरी एवं सदस्य शबनम परवीन ने मुखियाओं के साथ किया संवाद
योजनाओं के धरातल पर निगरानी करने में पंचायत प्रतिनिधियों की अहम भूमिका
#बोकारो #Bokaro_News
#झारखंड_राज्य_खाद्य_आयोग_चेयरमैन #हिमांशु_शेखर_चौधरी
बोकारो
पेटरवार स्थित फोरेस्ट गेस्ट हाउस सभागार में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन हिमांशु शेखर चौधरी ने सोमवार को बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं के साथ संवाद किया।
मौके पर आयोग की सदस्य शबनम परवीन समेत जिला/अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। अपने संबोधन में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन हिमांशु शेखर चौधरी ने मुखियाओं के दायित्व/जिम्मेवारी से उन्हें अवगत कराया। समाज व राज्य के विकास में उनकी क्या भूमिका है इसके संबंध में भी विस्तार से बताया। कहा कि जब तक समाज मजबूत नहीं होगा,तब तक कोई राज्य मजबूत नहीं हो सकता है।राज्य सरकार योजनाओं/प्रावधानों को लागू कर सकता है,उसका अनुपालन,लाभुकों तक उसकी पहुंच को सुनिश्चित करना पदाधिकारियों एवं कर्मियों का दायित्व है। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों/मुखियाओं का भी अहम भूमिका है। नीचले स्तर पर इसकी निगरानी करना मुखिया की जिम्मेवारी है। मुखिया व्यवस्था की रीड़ है, अगर नीव मजबूत होगी – तभी इमारत भी मजबूत होगा।
Also Read-Sahibganj:मोदीजी के शासन में महंगाई छु रहा है आसमान, गरीबों का हाल बेहाल: अनिल ओझा
Bokaro: Jharkhand State Food Commission Chairman Himanshu Shekhar Chaudhary and member Shabnam Parveen interacted with the chiefs
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि आप सभी को समझना होगा कि आप अब केवल शिकायत करने वाले नहीं रहें,शिकायत का समाधान करने वाले बन गए हैं। इस सोच के साथ काम करना होगा। उन्होंने वन राशन वन कार्ड योजना के संबंध में भी विस्तार से बताया। कहा कि यह योजना पूरे भारत में लागू है। आप देश के किसी भी राज्य में जाकर किसी भी डिलर से राशन का उठाव कर सकते हैं। अगर कोई डिलर राशन देने से इंकार करता है,तो उसकी रिकार्डिंग करके आयोग को भेजे। कोई भी डिलर राशन देने से इंकार नहीं कर सकता है। इन योजनाओं के बारे में आम लोगों को जागरूक करें। कई बार जानकारी नहीं होने के कारण योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है। सरकार की इन योजनाओं को व्यक्तिगत लड़ाई/मतभेद से दूर रखें। सेवा भाव से योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं।
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन श्री हिमांशु शेखर चौधरी ने राशन कार्ड/राशन से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत को सीधे आयोग के समक्ष रखने की बात कहीं। उन्होंने ई – मेल, वाट्स एप और फोन आदि के माध्यमों से शिकायत करने को कहा। सभी शिकायतों पर प्राथमिकता के तहत आयोग समीक्षा कर जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। हालांकि, आपसी रंजिश के तहत कोई गलत शिकायत करने से परहेज करने को कहा,जो सही शिकायत हो उसे ही आयोग के समक्ष रखें। उन्होंने डिलर द्वारा अंगुठा लगाकर कल – परसो राशन देने की बात पर अंगुठा नहीं लगाने को कहा। कहा कि तभी अंगुठा लगाएं जब वह राशन दे रहा हो।
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन हिमांशु शेखर चौधरी ने मुखियाओं को कहा कि अकास्मिक निधि सभी मुखिया को उपलब्ध कराया गया है। अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है,तो आप उसे अकास्मिक निधि से खाद्यान्न उपलब्ध कराएं,जब तक उनका राशन कार्ड नहीं बन जाता है। उन्होंने पदाधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का होर्डिंग- बैनर, वाल पेंटिंग, प्रचार – प्रसार पंचायतों/गांवों में कराने का निर्देश दिया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी बोकारो को राशन का वितरण किस तिथि से किस तिथि तक होना है, इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र में प्रकाशित – प्रचारित करना सुनिश्चित करने को कहा।
मौके पर झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन हिमांशु शेखर चौधरी व सदस्य शबनम परवीन ने क्रमवार विभिन्न पंचायतों के मुखिया से संवाद किया। उनकी बातें सुनी और उसका जवाब दिया। मुखियाओं ने प्रशासन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं, आयोग के चेयरमैन ने इस तरह का संवाद आगे प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी आयोजित करने की बात कहीं।
Also Read-Ranchi:राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया -विधायक
मौके पर अपर समाहर्ता सादात अनवर ने झारखंड राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन को आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसकी लगातार समीक्षा की जाएगी।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ कसमार, बीडीओ गोमिया, बीडीओ जरीडीह, बीडीओ नावाडीह, बीडीओ चंद्रपुरा, बीडीओ बेरमो, सीओ कसमार,सीओ जरीडीह, सीओ नावाडीह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, सीडीपीओ गोमिया/कसमार/जरीडीह समेत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया आदि उपस्थित थे।