पंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तार

Banka:पंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तार

पंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तार

ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका

#बांका #Banka #Banka_Police  #Bihar

पंजवारा थाना पुलिस ने झारखंड सीमा से लगे हुए उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर रविवार रात जांच के क्रम में छह युवकों को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया है।

Video 👇

इसकी जानकारी देते हुए पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि रविवार रात चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था एवं झारखंड के गोड्डा जिला की ओर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी।

पंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तारपंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तार

Also Read-Ranchi:राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया -विधायक 

ब्रेथ एनालाइजर से जांच के क्रम में छह युवकों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद सभी शराबियों को हिरासत में ले लिया गया एवं सोमवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुतीकरण के लिए सभी शराबियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया।

पंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तारपंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार शराबियों की पहचान यूपी के ईलाहाबाद जिला के झांसी थाना क्षेत्र के कुमार सुरज , भागलपुर जिला के सुल्तानगंज के अजीत कुमार एवं प्रितम कुमार, बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के आशुतोष कुमार आनंद कुमार एवं बौंसी थाना क्षेत्र के मधुवन के उमाकांत यादव के रूप में हुई है ।

पंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तारपंजवारा चेक पोस्ट से शराब के नशे में 6 युवक गिरफ्तार

Also Read- Banka:दो बाईको की आमने सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल एक को किया रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?